भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत कल 29 जुलाई से शुरू हो रही है। सीरीज का पहला मैच ब्रायन लारा स्टेडियम, तारौबा, त्रिनिदाद में खेला जाएगा।
इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा की टीम में वापसी हो गयी है। वहीं भारत ने वेस्टइंडीज को हाल ही में वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया था।
भारत रोहित की कप्तानी में भी वेस्टइंडीज की क्लीन स्वीप करना चाहेगा। इस चीज से उनकी इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड की तैयारियों को मजबूती मिलेगी।
हेड टू हेड: IND vs WI
दोनों टीमों के बीच अभी तक 20 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए है और इसमें भारत का दबदबा रहा है। भारत ने 13 मैचों में जीत हासिल की है और वेस्टइंडीज सिर्फ 6 मैचों में ही जीत हासिल कर सका है। वहीं एक मैच का रिजल्ट नहीं निकला है।
टीम न्यूज: IND vs WI
भारत (IND)
रोहित शर्मा के टीम में आने से भारत थोड़ा मजबूत नजर आ रहा है। वहीं इस सीरीज से केएल राहुल बाहर हो गए है। हालांकि टीम के लिए ज्यादा चिंता की बात नहीं है क्योंकि टीम के पास विकल्प मौजूद नहीं है।
वनडे सीरीज की तरह, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे प्रमुख खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, और भुवनेश्वर कुमार पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा।
टीम के लिए ऋषभ पंत रोहित के साथ पारी की शुरुआत करने आ सकते हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी20 इंटरनेशनल सीरीज में पारी की शुरुआत की थी।
वहीं गेंदबाजी की कमान तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पर होगी जो इस समय अच्छी फॉर्म में है। वहीं इस चीज में उनका साथ हर्षल पटेल, कुलदीप यादव के कंधों पर होगी।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर/दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, आवेश खान/ अर्शदीप सिंह।
वेस्टइंडीज (WI)
वहीं वेस्टइंडीज टीम की बात की जाए तो उन्हें अपने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज गेम के तीनों ही डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहा था।
कप्तान निकोलस पूरन का साथ अन्य बल्लेबाजों को भी देना होगा तभी वो भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब हो पाएंगे।
टीम के पास ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स और रोवमैन पॉवेल जैसे बिग हिटर मौजूद है जो कभी भी मैच को पलटने की क्षमता रखते हैं।
वहीं गेंदबाजी की जिम्मेदारी जेसन होल्डर, गुडाकेश मोती, कीमो पॉल, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, जेडन सील्स पर होगी। होल्डर इनमें सबसे ज्यादा अनुभवी है ऐसे में उन पर थोड़ी ज्यादा जिम्मेदारी होगी।
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन: निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), शमरह ब्रूक्स, ब्रैंडन किंग, रोवमैन पॉवेल, कीसी कार्टी, काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, गुडाकेश मोटी, कीमो पॉल, शाई होप, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, जेडन सील्स।
IND vs WI मैच डिटेल्स
स्थान: ब्रायन लारा स्टेडियम, त्रिनिदाद
दिनांक और समय: 29 जुलाई शाम 8:00 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: डीडी स्पोर्ट्स
पिच रिपोर्ट: IND vs WI
ब्रायन लारा स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है और ऐसे में एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता हैं। गेंदबाजों को सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। इसलिए टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करेगा।