इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 2-1 से हराने के बाद, भारत अब वेस्टइंडीज के दौरे पर 22 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने को तैयार है। सीरीज का पहला मैच क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में खेला जाएगा।
इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और ऐसे में शिखर धवन टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।
इस बीच, कैरेबियाई टीम को बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में 3-0 से मिली हार के बाद वापसी करना चाहेगी। निकोलस पूरन की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज टीम भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब होगी।
हेड टू हेड: IND vs WI
वेस्टइंडीज और भारत ने वनडे में 136 बार एक-दूसरे का सामना किया है, जिसमें से भारत ने 67 में जीत हासिल की है। वहीं वेस्टइंडीज 63 मैच जीतने में सफल रहे है।
वहीं 2 मैच टाई हो गए और 4 मैचों का रिजल्ट नहीं निकल सका है, जहां तक द्विपक्षीय सीरीज की बात है, भारत मई 2006 से वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं हारा है। भारत ने पिछली 11 वेस्टइंडीज सीरीज में वेस्टइंडीज को हराया है।
टीम न्यूज: IND vs WI
भारत (IND)
इस मैच में कप्तान शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन करते हुए दिखाई दे सकते हैं। ईशान ने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था।
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे दीपक हुड्डा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते है और सूर्यकुमार यादव का चौथे नंबर पर खेलना तय है।
ऐसे में टीम मैनेजमेंट श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन में किसी एक को खेलने का मौका मिला। ऑलराउंडर हार्दिक की अनुपस्थिति में शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता हैं।
वहीं उनका साथ ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा देंगे। स्पिन गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इंग्लैंड में वनडे नहीं खेल पाने वाले तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिल सकता हैं। अर्शदीप का साथ प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज देंगे।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर/संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
वेस्टइंडीज (WI)
भारत के मुकाबले वेस्टइंडीज टीम थोड़ी कमजोर दिखाई दे रही है। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से हार का स्वाद चखना पड़ा था। निकोलस पूरन की कप्तानी वाली टीम को तीनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाना होगा।
टीम में ऑलराउंडर जेसन होल्डर की वापसी हुई है जिससे वेस्टइंडीज को मजबूती मिलेगी। वर्ल्ड कप 2019 के बाद से वेस्टइंडीज टीम 39 पारियों में से केवल छह पारियों में ही सभी 50 ओवर खेलने में सफल हुई है।
इसमें उन्हें सुधार करना होगा और इसके लिए बल्लेबाजों को भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करके दिखाना होगा। टीम को अगर मैच जीतना है तो बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों को भी उनका साथ देना होगा।
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन: शाई होप, ब्रैंडन किंग, शमरह ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, अकील होसेन, गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ।
IND vs WI मैच डिटेल्स
स्थान: क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद
दिनांक और समय: 22 जुलाई शाम 7:00 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: फैनकोड
पिच रिपोर्ट: IND vs WI
इस पिच पर स्पिनरों की मदद मिलने की उम्मीद है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इस पिच पर 250 का स्कोर अच्छा रहेगा।