गुरुवार 14 जुलाई को इंग्लैंड और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच लॉर्ड्स, लंदन में खेला जाएगा। भारत ने पहले मैच में इंग्लैंड को 10 विकेट से करारी हार दी थी।
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के लिए बल्लेबाजी करना मुश्किल बना दिया और मेजबान टीम 25.2 ओवर में 110 रन लुढ़क गयी थी।
बुमराह ने छह विकेट लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जबकि मोहम्मद शमी भी तीन विकेट लेने में सफल रहे। भारतीय टीम इस समय जोश से भरी हुई है और वो दूसरे मैच को जीतकर सीरीज पर अपना कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी।
वहीं जोस बटलर की कप्तानी वाली टीम की बात की जाए तो वो दूसरे वनडे मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेंगे। इसके लिए उनके बल्लेबाजों और गेंदबाजों को अच्छा प्रदर्शन करके दिखाना होगा।
हेड टू हेड: IND vs ENG
भारत और इंग्लैंड की टीमें अभी तक 104 वनडे मैचों में एक-दूसरे से भिड़ी है इनमें से भारत ने 56 में जीत का स्वाद चखा है वहीं इंग्लैंड ने 43 मैच अपने नाम किये है। इसके अलावा 2 मैच टाई और 3 मैच का रिजल्ट नहीं निकला था।
टीम न्यूज: IND vs ENG
भारत (IND)
सलामी बल्लेबाजों ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था। रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 18.4 ओवरों में 114 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी।
कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 76 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए है जोकि टीम के लिए अच्छी बात है। वहीं टीम में वापसी करते हुए शिखर धवन ने भी उपयोगी 31 रन का योगदान दिया है।
इस मैच में विराट कोहली कमर में चोट के कारण नहीं खेले थे। उनके दूसरे वनडे मैच में खेलने की संभावना है। वो अगर टीम में आते है तो श्रेयस अय्यर बाहर जा सकते हैं।
वहीं गेंदबाजी में पहले वनडे मैच में बुमराह ने कमाल का प्रदर्शन किया था। वो अपने इसी प्रदर्शन को दूसरे मैच में भी दोहराना चाहेंगे। वहीं शमी, प्रसिद्ध कृष्णा ने भी पहले वनडे मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर/विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
इंग्लैंड (ENG)
पिछले मैच में जेसन रॉय, जो रूट, बेन स्टोक्स और लियाम लिविंगस्टोन जैसे दिग्गज बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। अब इंग्लैंड को दूसरे मैच में जीत हासिल करनी है तो इन सभी बल्लेबाजों को रन बनाने होंगे।
पहले वनडे मैच में इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 30 रन कप्तान जोस बटलर के बल्ले से निकले थे। उन्हें भी बल्ले और कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाना होगा।
पहले मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों के पास कुछ ज्यादा करने के लिए नहीं था। हालांकि वो एक भी विकेट नहीं निकाल पाए थे। इंग्लैंड को सीरीज में वापसी करनी है तो बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों को भी अच्छा करना होगा।
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, रीस टोपले।
IND vs ENG मैच डिटेल्स
स्थान: लॉर्ड्स, लंदन
दिनांक और समय: 14 जुलाई शाम 5:30 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क
पिच रिपोर्ट: IND vs ENG
इस मैदान पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को फायदा होगा। लॉर्ड्स में पहली पारी का औसतन स्कोर 242 है। इस मैदान पर, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 31 गेम जीते हैं। वहीं लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने 33 मैच जीते हैं।