पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने नीदरलैंड पर जीत हासिल करने के बाद आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में अपनी जगह पक्की कर ली है। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड के मिचेल सेंटनर और डेवोन कॉनवे भी टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में ऊपर उठे है।
बाबर आजम ने मेजबान नीदरलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 74 रन बनाए। इस वजह से पाकिस्तान 16 रन से जीत हासिल करने में सफल रहा। इसके अलावा उन्होंने हाशिम अमला का भी एक रिकॉर्ड तोड़ दिया।
बाबर ने 88 वनडे पारियों में 4516 रन बनाए उन्होंने इस मामलें में अमला को पछाड़ दिया है जिनके नाम 88 पारियों में 4473 दर्ज है। पाकिस्तानी कप्तान वनडे क्रिकेट में 891 रेटिंग अंकों के साथ नंबर 1 बल्लेबाज है।
वहीं दूसरे स्थान पर उनके ही देश के साथी इमाम-उल-हक है जिनके 800 रेटिंग अंक है। वहीं तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के रस्सी वैन डेर डूसन ने अपना कब्जा जमाया है जिनके 789 रेटिंग अंक है।
पाकिस्तानी कप्तान आईसीसी की टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में भी नबंर 1 है। उनके 818 रेटिंग अंक है। वहीं उनको टक्कर भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव दे रहे है जिनके 805 रेटिंग अंक है।
न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे को विंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में अच्छे प्रदर्शन करने का ईनाम मिला है। वो आईसीसी टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजी रैंकिंग में सातवें स्थान पर पहुंच गए है।
वहीं उनकी टीम के साथी मिचेल सेंटनर टी20 इंटरनेशनल गेंदबाजों की रैंकिंग में आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग में हेजलवुड, मुजीब और मुस्तफिजुर की रैंकिंग में हुआ इजाफा
गेंदबाजों की बात करें तो, जोश हेजलवुड गेंदबाजों की टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में टॉप पर है। वहीं वो वनडे में एक स्थान के फायदे के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए है।
पहले स्थान पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट है। वहीं दूसरे स्थान पर भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मौजूद है। हेजलवुड के अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान भी एक स्थान के फायदे के साथ चौथे स्थान पर आ गए है।
वहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी चोट के कारण नीदरलैंड के खिलाफ सीरीज नहीं खेल रहे है और इस वजह से उनको नुकसान झेलना पड़ा है। वो दो स्थान के नुकसान के साथ 5वें स्थान पर आ गए है।
गेंदबाजी चार्ट में सबसे बड़ा फायदा बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को मिला, जो छह पायदान ऊपर चढ़कर दसवें स्थान पर पहुंच गए। इस जिम्बाब्वे के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था।
पाकिस्तान टीम की बात की जाए तो वो नीदरलैंड के खिलाफ अगला मुकाबला कल खेलेंगे। वो इस मैच को जीतकर सीरीज पर अपना कब्जा करना चाहेंगे।
नीदरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, खुशदिल शाह, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ, नसीम शाह।
पाकिस्तान के खिलाफ नीदरलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडॉड, टॉम कूपर, बास डी लीड, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान एंड विकेटकीपर ), तेजा निदामनुरु, लोगान वैन बीक, टिम प्रिंगल, आर्यन दत्त, वेस्ले बर्रेसी, विवियन किंग्मा।