विराट कोहली और गौतम गंभीर दोनों दिल्ली से ही आते है और ये दोनों ही खिलाड़ी अपने आक्रामक अंदाज के लिए मशहूर है।
आईपीएल 2013 में इसी आक्रामक अंदाज की वजह से ये दोनों खिलाड़ी मैदान पर ही आपस में भिड़ गए थे।
उस भिड़ंत के कारण दोनों खिलाड़ी काफी सुर्खियों में रहे थे। अब इस मुद्दे पर गौतम गंभी का कहना है कि कप्तान होने के नाते कई बार आपको ना चाहते हुए भी ऐसा करना पड़ जाता है।
जतिन सप्रू के यूट्यूब शो ‘ओवर एंड आउट’ पर गंभीर ने बताया कि, “यह ठीक है, मैं इसके साथ बिल्कुल ठीक हूं और मैं उम्मीद कर रहा था कि वह (कोहली) भी ऐसे ही होंगे। मैं ऐसा हूं। मुझे कॉम्पिटिटिव लोग पसंद हैं।
एमएस धोनी अपने तरीके से कंपीट करते है और विराट अपने तरीके से कंपीट करते है।
कभी-कभी जब आप एक टीम की कप्तानी करते हैं, तो आपको ऐसा करना पड़ जाता है भले ही आप ऐसा न करना चाहते हो क्योंकि आप चाहते हैं कि आपकी टीम वैसा खेले जैसा आप चाहते है।
आरसीबी और केकेआर के बीच हुए मैच में जब बालाजी ने कोहली को आउट कर दिया था तो इन दोनों खिलाड़ियों के बीच तनातनी हो गयी थी।
इन दोनों को रोकने के लिए अन्य खिलाड़ियों और अंपायर तक को बीच बचाव के लिए आना पड़ गया था।
गंभीर ने आगे कहा “इसलिए कुछ भी इंडिविजुअल नहीं था और विराट कोहली के खिलाफ कभी भी इंडिविजुअल नहीं होगा।
मैं बार-बार कहता रहा हूं कि उन्होंने जो हासिल करके दिखाया है, उससे मुझे बिल्कुल भी हैरानी नहीं हुई है।
फिटनेस के नजरिए से देखें तो उन्होंने कमाल का काम किया है। वहीं जिस तरह से उन्होंने अपनी स्किल्स पर भी काम किया है वह जबरदस्त है।”
आईपीएल में गंभीर अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को 2012 और 2014 में चैंपियन बनवा चुके हैं। वहीं कोहली आरसीबी को कप्तान के रूप में में एक भी बार खिताब जिताने में सफल नहीं हुए है।
कोहली ने 2021 सीजन शुरू होने से पहले ही कह दिया था कि बतौर कप्तान ये उनका आखिरी सीजन है। फ्रेंचाइजी ने इस साल उनकी जगह अब फाफ डुप्लेसिस को नया कप्तान बनाया है।
कोहली ने बैंगलोर टीम की कप्तानी 140 मैचों में की है जिसमें से टीम को 64 मैचों में जीत हासिल हुई है और 69 मैचों में टीम को हार मिली है।
वहीं 3 मैच टाई हो गए थे और 4 मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका था।
आरसीबी आईपीएल 2022 में अपना पहला मैच 27 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, नवी मुंबई में खेलेगी।