बेन स्टोक्स कप्तान अपने करियर की शुरुआत शानदार तरीके से की। इंग्लैंड टीम ने स्टोक्स की कप्तानी में न्यूजीलैंड का अपने घर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया।
इस जीत के साथ इंग्लैंड क्रिकेट टीम अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 7 वें स्थान पर पहुंच गयी है जबकि न्यूजीलैंड 8 वें स्थान पर आ गया है। न्यूजीलैंड को 3-0 से हराने के बाद इंग्लैंड ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप स्टैंडिंग में एक स्थान की छलांग लगा दी है।
The latest #WTC23 standings after England's Headingley triumph 👉 https://t.co/bxsm2iCVxk pic.twitter.com/CB8fTkuScb
— ICC (@ICC) June 27, 2022
नए कप्तान बेन स्टोक्स और हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम के अंडर में इंग्लैंड ने प्रत्येक मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए सीरीज जीतने के लिए आक्रामक क्रिकेट का प्रदर्शन किया।
स्टोक्स एंड कंपनी को हालांकि अभी भी काफी काम करना है, क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में वेस्टइंडीज (6) और पाकिस्तान (5) तालिका में काफी आगे हैं।
न्यूजीलैंड टीम की बात की जाए तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन फाइनल में जगह बनाने की रेस से बाहर हो गए है।
कीवी टीम को इंग्लैंड और भारत के खिलाफ सीरीज हार का सामना करना पड़ा, जबकि घर में केवल दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ ड्रॉ रहा।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया टॉप काबिज
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में भारत तीसरे स्थान पर है। वहीं पहले स्थान पर ऑस्ट्रलिया की टीम है और दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका की टीम काबिज है।
वहीं भारत एक जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में टेस्ट मैच खेलेगा। इस बीच ऑस्ट्रेलिया भी श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहा है।
अब इंग्लैंड एक जुलाई को एजबेस्टन में भारत के खिलाफ पिछले साल का बचा हुआ एकमात्र 5वां टेस्ट खेलेगी। वो न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत से आत्मविश्वास से भरे होंगे।
बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड टीम ये टेस्ट मैच जीतकर सीरीज 2-2 से ड्रा करवाना चाहेगी। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ इस टेस्ट मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम का हिस्सा रहे 14 खिलाड़ियों ने अपनी जगह भारत के खिलाफ होने वाले इस टेस्ट में बनाई है।
भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), जो रूट, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन फॉक्स (डब्ल्यूके), जैक लीच, एलेक्स लीस, क्रेग ओवरटन, जेमी ओवरटन, ओली पोप, मैटी पॉट्स।
सैम बिलिंग्स को आधिकारिक तौर पर टीम में शामिल किया गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए रिजर्व में था, लेकिन बेन फॉक्स के संक्रमित होने की वजह से उन्हें खेलने का मौका मिला।
वहीं भारत ने पहले ही टीम का ऐलान कर दिया है और वो इस समय इंग्लैंड में प्रैक्टिस मैच खेल रहे है। टीम के लिए चिंता की बात ये है कि टेस्ट मैच से शुरु होने से पहले संक्रमित हो गए है और वो मैच तक फिट हो पाएंगे या नहीं ये देखना दिलचस्प रहेगा।
अगर रोहित नहीं खेल पाते है तो भारत ने मयंक अग्रवाल को अतिरिक्त सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपने साथ जोड़ लिया है।
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा
रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा , श्रीकर भारत (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल।