साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस मॉरिस ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।
34 वर्षीय क्रिस मॉरिस ने अब क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। उनका क्रिकेट करियर 12 साल तक चला।
कहा जा रहा है कि क्रिस मॉरिस अब साउथ अफ्रीका की घरेलू टीम टाइटंस के कोच बनेंगे। अपने संन्यास की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये दी।
View this post on Instagram
क्रिस मॉरिस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा “क्रिकेट के सभी प्रारूपों से आज मैं संन्यास लेने का ऐलान करता हूं।
मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ जिन्होंने मेरे इस सफर में अब तक मेरा काफी साथ दिया है। ये मेरे लिए काफी शानदार सफर रहा है।
अब मैं टाइटंस के कोच पद की जिम्मेदारी संभालूंगा और इस रोल को लेकर काफी उत्साहित हूं।
क्रिस मॉरिस के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 2016 में टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ किया था लेकिन वो अपने करियर में सिर्फ 4 टेस्ट मैच ही खेल पाए।
इन 4 टेस्ट मैच में उन्होंने 38.25 की औसत के साथ 12 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। वहीं बल्लेबाजी करते समय 24.71 की औसत से 173 रन अपने नाम किये।
इस दौरान वो एक अर्धशतक भी लगाने में कामयाब रहे। वहीं वनडे में उन्होंने अफ्रीका के लिए 42 मैच खेले और 36.58 की औसत के साथ 48 विकेट हासिल किये है।
बल्लेबाजी करते समय 20.30 की औसत से 467 रन अपने नाम किये है। उन्होंने अपने करियर में 23 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले है और 8.39 के इकॉनमी रेट से 34 विकेट चटकाए है।
इसके अलावा क्रिस मॉरिस दुनियाभर की टी20 लीग में खेले है और उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। उन्होंने 234 टी20 मैच खेले है और 7.78 के इकॉनमी रेट से 290 विकेट लिए है।
वहीं बल्लेबाजी करते हुए 150.04 के स्ट्राइक रेट से 1868 रन अपने नाम किये है। मॉरिस आईपीएल में भी खेले है और 2021 की नीलामी में आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी थे।
उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था। राजस्थान ने जिस प्रदर्शन की उम्मीद की थी वो वैसा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे।
मॉरिस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेल चुके हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 81 मैच खेले है और 155.28 के स्ट्राइक रेट की मदद से 618 रन अपने नाम किये है।
वहीं गेंदबाजी करते हुए 8.01 के इकॉनमी रेट से 95 विकेट हासिल किये है।