टेस्ट विशेषज्ञ भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 12 अगस्त को बल्लेबाजी करते हुए एक अलग ही लय में दिखाई दे रहे थे।
उन्होंने रॉयल लंदन वन-डे कप में ससेक्स की तरफ से खेलते हुए वारविकशायर के खिलाफ दाएं हाथ के बल्लेबाज पुजारा ने एक ओवर में 22 रन बनाए।
इस मैच में वारविकशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 310 रन का स्कोर खड़ा किया था। पुजारा ने इस मैच में 79 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 107 रन की शानदार पारी खेली।
पुजारा ने बल्लेबाजी के दौरान पारी का 47वां ओवर करने आये लियाम नॉरवेल के ओवर में तीन चौके, एक छक्का और दो डबल लेकर कुल 22 रन बनाए। इसी पारी की वजह से वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे है।
4 2 4 2 6 4
TWENTY-TWO off the 47th over from @cheteshwar1. 🔥 pic.twitter.com/jbBOKpgiTI
— Sussex Cricket (@SussexCCC) August 12, 2022
हालांकि उनकी यह पारी ससेक्स को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो पायी। वारविकशायर ने यह मैच 4 रन से अपने नाम कर लिया था।
रॉयल लंदन वन-डे कप 2022 में पुजारा बना रहे जमकर रन
पुजारा इस समय रॉयल लंदन वन-डे कप 2022 में ससेक्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने चार पारियों में दो अर्धशतक की मदद से 193 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 64.33 का रहा है।
ससेक्स इस समय चार मैचों में चार अंकों के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर है, जबकि वारविकशायर तीन मैचों में पांच अंकों के साथ तालिका में चौथे स्थान पर है। वहीं मिडलसेक्स वर्तमान में चार मैचों में छह अंकों के साथ ग्रुप में टॉप पर है।
पुजारा के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में दर्ज है 60000 से ज्यादा रन
चेतेश्वर पुजारा के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 96 मैच खेले है और 43.81 के औसत की मदद से 6792 रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे है।
इस दौरान उनके बल्ले से 18 शतक, 3 दोहरे शतक और 33 अर्धशतक लगाए है। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 5 वनडे मैच भी खेले है और 10.2 की औसत से 51 रन बनाये है।
बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिस्ट ए करियर की बात करें तो उन्होंने 107 और 54.56 के शानदार औसत की मदद से 4638 रन बनाये है। लिस्ट ए में उनके नाम 12 शतक और 30 अर्धशतक दर्ज है।
पुजारा ने भारत के लिए 235 फर्स्ट क्लास मैच भी खेले है और 52.22 के औसत से 18121 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 55 शतक और 71 अर्धशतक देखने को मिले है।
इसके अलावा उन्होंने 64 टी20 मैच भी खेले है और 29.47 के औसत की मदद से 1356 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 7 अर्धशतक लगाए है।
वहीं भारतीय टीम की बात की जाये तो वो 18 अगस्त से जिम्बाब्वे के दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगे। वहीं उसके बाद भारत 27 अगस्त से एशिया कप में हिस्सा लेगी। वनडे सीरीज और एशिया कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है।
जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), गायकवाड़, गिल, हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर)
वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।
एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, जडेजा , आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर, अर्शदीप सिंह, आवेश।