दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीज़न ख़त्म हो चुका है और चेन्नई सुपर किंग्स ने चौथी बार ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमाया है।
वहीं एक बार फिर विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस बार भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पायी और प्लेऑफ तक ही पहुंची। सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम इस बार मैच जीतने को तरसते दिखी।
हैदराबाद की टीम अंकतालिका में इस साल अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर रही। डेविड वॉर्नर की कप्तानी में ही हैदराबाद की टीम ने आईपीएल की ट्रॉफी जीती थी और उसके बाद के सीज़न में प्लेऑफ तक पहुंची थी।
हैदराबाद की टीम 2022 के लिए होने वाले वाले मेगा ऑक्शन में टीम ज़रूर बदलाव करेगी। तो चलिए आज हम आपको सनराइज़र्स हैदराबाद द्वारा रिलीज़ किये गए उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो अन्य फ्रेंचाइजी की कप्तानी कर चुके हैं।
जेपी डुमिनी
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑल राउंडर जेपी डुमिनी आईपीएल-2013 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की तरफ़ से खेले थे। इस सीज़न में उन्होंने कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था।
बाकी उनका बल्ले से उस सीज़न में ज़्यादा रन नहीं निकले थे। जिसके बाद हैदराबाद ने उन्हें आईपीएल-2014 की नीलामी से पहले रिलीज़ कर दिया था।
उसके बाद डुमिनी आईपीएल 2014 से 2016 के तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले। इस दौरान डुमिनी ने 1000 से ज़्यादा रन बनाये और गेंदबाज़ी में भी 13 विकेट हासिल किये।
आईपीएल-2014 में दिल्ली की कप्तानी केविन पीटरसन ने की थी लेकिन टीम 11 में से एक मैच ही जीत पायी।
उसके बाद डुमिनी ने आईपीएल-2015 और 16 में दिल्ली की कप्तानी की और इस दौरान उन्होंने कुल 16 मैचों में टीम को लीड किया लेकिन टीम को जीत सिर्फ़ 6 मैचों में मिली।
केएल राहुल
केएल राहुल आईपीएल-2014 और 15 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की तरफ़ से खेले थे। लेकिन वो बल्ले से ज़्यादा अपना जलवा दिखा नहीं पाए।
जिसके बाद उन्हें फ्रेंचाइजी ने रिलीज़ कर दिया और फ़िर अगले सीज़न में वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ़ से खेलते हुए दिखाई दिए। वहां उनका बल्ला चला और उन्होंने 14 मैचों में 146.49 के स्ट्राइक रेट के साथ 397 रन बनाये।
फ़िर कंधे में चोट के चलते वो अगला सीज़न नहीं खेल पाए और 2018 में बैंगलोर ने उन्हें रिलीज़ कर दिया और पंजाब किंग्स ने खरीद लिया। जिसके बाद पिछले दो आईपीएल से वो कप्तानी करते हुए आ रहे है।
लेकिन, अपनी फ्रेंचाइजी को प्लेऑफ तक नहीं ले जा पाए है। हालांकि इस दौरान उनका बल्ला काफ़ी गरजा है। खबरों की मानें तो आईपीएल-2022 की मेगा नीलामी से पहले केएल राहुल पंजाब किंग्स को छोड़ सकते है।
इयोन मॉर्गन
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन आईपीएल में कई फ्रेंचाइजी से खेलते हुए दिखाई दे चुके हैं। मोर्गन आईपीएल 2015-16 में सनराइज़र्स हैदराबाद की तरफ़ से खेलते थे।
इयोन मोर्गन की गिनती इंग्लैंड के बेहतरीन कप्तानों में की जाती है लेकिन, आईपीएल-2020 से पहले वो किसी भी फ्रेंचाइजी के कप्तान नहीं बने।
आईपीएल 2020 के मिड सीज़न में केकेआर ने दिनेश कार्तिक की जगह उन्हें कप्तानी उन्हें दे दी। जिसके बाद वो कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2021 के फाइनल तक लेकर गए थे। जहां उन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स से वो हार गए।