2022 भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक अच्छा साल रहा है। इस साल टीम ने काफी क्रिकेट खेला है और सभी खिलाड़ियों को नियमित रूप से ब्रेक भी मिला है।
इसी वजह से भारतीय टीम की कप्तानीअब तक आठ खिलाड़ियों ने की है। कप्तानी करने के अलावा सलामी बल्लेबाज का इस्तेमाल करने के मामलें में भी टीम ने आठ अलग-अलग खिलाड़ियों का इस्तेमाल किया है।
तो आज हम आपको उन 8 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो भारत के लिए इस साल टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में खेले है।
1. ईशान किशन
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने पारी की शुरुआत करते हुए इस साल अच्छा प्रदर्शन किया है और इसी वजह से वो इस लिस्ट में टॉप पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे है।
उन्होंने घर पर खेली गयी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, आयरलैंड के खिलाफ और हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ समाप्त हुई 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में पारी की शुरुआत की थी।
बाएं हाथ के बल्लेबाज के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 19 मैच खेले है और 131.16 के स्ट्राइक रेट से 543 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतकीय पारियां खेली है।
2. रोहित शर्मा
रोहित शर्मा इस समय सभी प्रारूप में टीम के पहले सलामी बल्लेबाज हैं। वह एशिया कप और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत की तरफ से पारी की शुरुआत करेंगे।
दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 132 मैच खेले है और 140.27 के स्ट्राइक रेट की मदद से 3487 रन बनाये है। टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 4 शतक और 27 अर्धशतक दर्ज है।
3. ऋतुराज गायकवाड़
आईपीएल 2021 के ऑरेंज कैप होल्डर ऋतुराज गायकवाड़ ने दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में टीम के लिए पारी की शुरुआत की थी। हालांकि वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।
गायकवाड़ के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 9 मैच खेले है और 123.85 के स्ट्राइक रेट की मदद से 135 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक देखने को मिला है।
4. संजू सैमसन
इस लिस्ट में एक और विकेटकीपर बल्लेबाज अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गया है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने आयरलैंड के खिलाफ पारी की शुरुआत करते हुए अर्धशतक लगाया था।
संजू के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 16 मैच खेले है और 135.16 के स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक देखने को मिला है।
5. दीपक हुड्डा
भारतीय टीम ने आयरलैंड के दौरे पर दो मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली थी। इस दौरान दीपक हुड्डा को भी पारी की शुरुआत करने का मौका मिला था।
हुड्डा के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत को 9 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 161.18 के स्ट्राइक रेट की मदद से 274 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने एक शतक भी लगाया है।
6. ऋषभ पंत
ऋषभ पंत ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टी20 सीरीज में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की थी। ऐसा लग रहा है कि वह भविष्य में आगे भी भारत के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 54 मैच खेले है और 126.5 के स्ट्राइक रेट के साथ 883 रन अपने नाम किये है। ऋषभ ने इस दौरान 3 अर्धशतक लगाए है।
7. सूर्यकुमार यादव
वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टी20 इंटरनेशनल सीरीज में सूर्यकुमार यादव पारी की शुरुआत करने आये थे। हालांकि कई लोग इस फैसले को सही नहीं मान रहे थे।
उनका कहना है की स्काई मिडिल आर्डर के बल्लेबाज है। हालांकि उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए एक अर्धशतकीय पारी खेली है।
सूर्यकुमार के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 23 मैच खेले है और 175.46 के स्ट्राइक रेट से 672 रन बनाये है। इस फॉर्मेट में उनके नाम एक शतक और 5 अर्धशतक दर्ज है।
8. श्रेयस अय्यर
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए सीरीज के 5वें और अंतिम मैच में श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए पारी की शुरुआत करते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी।
श्रेयस के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 46 मैच खेले है और 136.65 के स्ट्राइक रेट के साथ 1029 रन अपने खाते में जोड़े है। टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 7 अर्धशतक लगाए है।