टेस्ट क्रिकेट खेल के इतिहास में सबसे पुराना और सबसे मुश्किल प्रारूप है। टेस्ट में सफल होने के लिए बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती हैं।
इस प्रारूप में बल्लेबाजों को अगर सफलता हासिल करनी है तो एक अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने की जरुरत है ओस इसके लिए उसे काफी धैर्य दिखाने की जरुरत हैं।
तो आज हम आपको उन टॉप 7 बल्लेबाजों के बारे में आपको बताने जा रहे है जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही दोहरा शतक लगाकर दिखाया है।
1. टिप फोस्टर
इंग्लैंड के दाएं हाथ के बल्लेबाज, जिन्होंने मुख्य रूप से निचले मध्य क्रम में बल्लेबाजी की। उन्होंने 1903 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही 287 रन की पारी खेली थी।
अपनी इस पारी में उन्होंने 37 चौके लगाए थे। इंग्लैंड ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हार का स्वाद चखा दिया था।
फोस्टर के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 8 टेस्ट मैच खेले है और 42.54 की औसत से 553 रन बनाये है। इस दौरान वो एक शतक, एक दोहरा शतक और एक अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे थे।
2. लॉरेंस रोव
लॉरेंस रोव ने वेस्टइंडीज के लिए 1972 में किंग्स्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 214 रन की शानदार पारी खेली थी।
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 19 चौके और एक छक्का जड़ा था। हालांकि यह मैच ड्रा हो गया था।
रोव के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 30 टेस्ट में 43.55 की औसत से 2047 रन बनाये है। टेस्ट में उनके नाम 7 शतक, 7 अर्धशतक, 2 दोहरे शतक और एक तिहरा अर्धशतक दर्ज है।
3. ब्रेंडन कुरुप्पु
श्रीलंकाई बल्लेबाज ब्रेंडन कुरुप्पु ने टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू 16 अप्रैल 1987 को न्यूजीलैंड के खिलाफ कोलंबो में किया था।
अपने डेब्यू मैच में सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए उन्होंने 24 चौको की मदद से नाबाद 201 रन की पारी खेली। ये मैच भी ड्रा हो गया था।
कुरुप्पु ने अपने करियर में मात्र 4 टेस्ट मैच ही खेले है और 53.33 के औसत के साथ 320 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने एक दोहरे शतक के अलावा एक शतक भी जड़ा है।
4. मैथ्यू सिंक्लेयर
न्यूजीलैंड के इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज ने वेलिंग्टन में 1999 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में ही 214 रन की पारी खेली थी।कीवी टीम ने यह मैच पारी और 105 रन के विशाल अंतर से अपने नाम कर लिया था।
सिंक्लेयर के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 33 मैच खेले है और 32.06 की औसत के साथ 1635 रन बनाये है। टेस्ट में उनके नाम 3 शतक, 2 दोहरे शतक और 4 अर्धशतक दर्ज है।
5. जैक रूडोल्फ
इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के बल्लेबाज जैक रूडोल्फ भी अपनी जगह दर्ज करवाने में सफल रहे है। उन्होंने 24 अप्रैल 2003 को बांग्लादेश के खिलाफ चटोग्राम में डेब्यू किया था।
उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही 29 चौको और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 222 रन की पारी खेली थी। उनके अलावा बोएटा डिप्पेनार ने भी 177* रन की पारी खेली थी। दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच पारी और 60 रन से जीत लिया था।
6. काइल मायर्स
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 3 फरवरी 2021 को बांग्लादेश के खिलाफ चटोग्राम में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में नाबाद 210 रन की पारी खेली थी।
अपनी इस पारी में काइल मायर्स ने 20 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के जड़े थे। उनकी इस पारी की मदद से वेस्टइंडीज की टीम ने एक रोमांचक मैच में 3 विकेट से जीत हासिल की थी।
7. डेवोन कॉनवे
न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे ने इंग्लैंड के खिलाफ जून 2021 को अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही 200 रन की पारी खेली थी। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 23 रन बनाये थे। यह मैच ड्रा हो गया था।
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 10 मैच खेले है और 51 की औसत के साथ 918 रन बनाये है। इस दौरान वो ३ शतक, एक दोहरा शतक और 4 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।