क्रिकेट की बात करें तो यह सबसे ज्यादा भारत में खेला जाता हैं। भारत ने एक से बढ़कर एक क्रिकेटर दिए है। हालांकि कई ऐसे क्रिकेटर भी रहे है जो इंटरनेशनल लेवल पर नहीं खेल पाए है।
भारत के लिए खेलने का रास्ता अंडर-19 स्तर से होकर जाता हैं। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वर्ष 2008 में हुए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने इस टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी भी की थी।
इसके बाद वह सुर्खियों में आए और आज के समय में उनकी गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के टॉप बल्लेबाजों में की जाती हैं।
हालांकि, यह पक्का नहीं है कि अंडर-19 स्तर पर भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी सीनियर स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन करने में सफल होगा।
कई अंडर-19 स्टार्स अच्छे प्रदर्शन को बरकरार नहीं रख सके। इनमें से कुछ ने क्रिकेट से दूरी बना ली। वहीं कुछ यूएसए के लिए खेलते हैं। तो आज हम आपको ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो इस समय यूएसए के लिए लिए खेल रहे है।
1. सौरभ नेत्रवलकर
यह कुछ फैंस को हैरान कर सकता हैं कि भारत अंडर-19 क्रिकेट टीम का एक पूर्व खिलाड़ी सौरभ नेत्रवलकर वर्तमान में संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए खेल रहा है।
नेत्रवलकर का जन्म 16 अक्टूबर 1991 को मुंबई में हुआ था। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने यूएसए के लिए 27 वनडे मैच खेले है और 3.88 के शानदार इकॉनमी रेट की मदद से 45 विकेट लिए है।
इसके अलावा सौरभ नेत्रवलकर ने अमेरिका को 15 टी20 इंटरनेशनल मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 6.49 इकॉनमी रेट की मदद से 11 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग में गुयाना अमेज़ॅन वारियर्स से कॉन्ट्रैक्ट मिला है।
2. तिमिल पटेल
तिमिल पटेल गुजरात के एक ऑलराउंडर हैं, जो सुरेश रैना और इरफान पठान के साथ भारत की अंडर -19 क्रिकेट टीम के लिए खेले।
पटेल ने राज्य की सीनियर टीम के लिए खेलने से पहले अंडर-16, अंडर-19 और अंडर-22 स्तरों पर गुजरात को रिप्रेजेंट भी किया था। तिमिल दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं जो लेग ब्रेक गेंदबाजी भी आकर सकते हैं।
उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम के लिए 7 वनडे मैच खेले है और 18 की औसत से 72 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 3.84 के शानदार इकॉनमी रेट के साथ 6 विकेट लिए है।
इसके अलावा उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका को 7 टी20 इंटरनेशनल मैचों में रिप्रेजेंट करते हुए 17 रन अपने खाते में जोड़े है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 6.63 के इकॉनमी रेट से 11 विकेट चटकाए है।
3. करण विराडिया
सूरत में जन्मे क्रिकेटर करण राजूभाई विराडिया ने पिछले साल की शुरुआत में यूएसए क्रिकेट टीम में जगह बनाई थी। विराडिया भारत के लिए सीनियर स्तर पर घरेलू क्रिकेट नहीं खेल सके लेकिन वह भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम का हिस्सा थे।
विराडिया दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं जो दाएं हाथ से ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी कर सकते हैं। 2013 में करण को भारत अंडर -19 क्रिकेट टीम में चयनित होने के लिए अपनी उम्र बदलने का दोषी पाया गया था।
4. सनी सोहल
दाएं हाथ के बल्लेबाज सनी सोहल टॉप आर्डर में खेलते हैं और जरुरत पड़ने पर लेग ब्रेक गेंदबाजी भी सकते हैं। सोहल भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं। 33 वर्षीय बल्लेबाज अब यूएसए में शिफ्ट हो गया है।
उन्होंने यूएसए के लिए अभी तक 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 11.50 की औसत से 23 रन अपने नाम किये है। इसके अलावा वो आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स), और डेक्कन चार्जर्सकी तरफ से भी खेल चुके हैं।
उन्होंने आईपीएल में कुल 22 मैच खेले है और 126.03 के स्ट्राइक रेट के साथ 368 रन बनाये है। उनके नाम आईपीएल में दो अर्धशतक भी दर्ज है।
5. उन्मुक्त चंद
2012 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी करते हुए उन्होंने ट्रॉफी उठाई थी। उस समय ऐसा लग रहा था कि वो बहुत जल्द भारत की सीनियर टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।
हालांकि वो अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे और कभी इंटरनेशनल लेवल पर भारत की तरफ से डेब्यू नहीं कर पाए। इस समय वो यूएसए की टीम का हिस्सा है और वर्तमान में माइनर लीग क्रिकेट में सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स के लिए खेलते हैं।
6. स्मित पटेल
2012 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे स्मित पटेल ने 8 साल बाद ही संन्यास लेकर चौका दिया। उन्होंने इसके बाद अमेरिका का रुख किया। वह माइनर लीग के अलावा सीपीएल में भी खेलते हैं।