टेस्ट क्रिकेट खेल का सबसे लंबा प्रारूप है। अपने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना लगभग हर क्रिकेटर का सपना होता हैं। शुरुआत में सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेला जाता है लेकिन जैसे-जैसे आगे बढ़ते चले गए वनडे और टी20 खेला जानें लगा।
आईसीसी ने 12 देशों को टेस्ट खेलने का दर्जा दिया है, लेकिन अब तक केवल छह क्रिकेटर ऐसे हैं, जिन्होंने हरफनमौला प्रदर्शन किया है। उन्होंने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 1,000 रन, 100 विकेट और 100 कैच का अनचाहा रिकॉर्ड बनाया है।
तो आज हम आपको उन 6 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 1,000 रन, 100 विकेट और 100 कैच लेने का रिकॉर्ड बनाया है।
1. सर गैरी सोबर्स
वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर सर गैरी सोबर्स ने 93 टेस्ट मैच खेले है और 57.78 की शानदार औसत के साथ 8032 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 26 शतक, 2 दोहरे शतक और 30 अर्धशतक लगाए है।
वहीं गेंदबाजी करते हुए 34.04 की औसत के साथ 235 बल्लेबाजों का शिकार किया है। इसके अलावा सर गैरी सोबर्स ने वेस्टइंडीज टीम के लिए फील्डिंग करते हुए 109 कैच भी लपके।
2. सर इयान बॉथम
इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर सर इयान बॉथम इंग्लिश क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाड़ियों के लिए 102 टेस्ट मैच खेले है और 33.55 की औसत के साथ 5200 रन बनाये है।
टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 14 शतक, एक दोहरा शतक और 22 अर्धशतक लगाए है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 28.4 की औसत के साथ 383 विकेट लिए है। इसके अलावा उन्होंने फील्डिंग करते हुए 120 कैच पकड़े है।
3. कार्ल हूपर
इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के एक और खिलाड़ी कार्ल हूपर ने अपनी जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है। गुयाना के ऑलराउंडर ने 102 टेस्ट मैचों में वेस्टइंडीज को रिप्रेजेंट किया है और 36.47 की औसत के साथ 5762 रन बनाये है।
टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 13 शतक, एक दोहरा शतक और 23 अर्धशतक दर्ज है। इसके अलावा कार्ल हूपर ने गेंदबाजी करते हुए 49.43 की औसत के साथ 114 विकेट लिए है। वहीं फील्डिंग करते हुए उन्होंने 115 कैच लिए है।
4. शेन वार्न
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वार्न ने खेले 145 टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को रिप्रेजेंट करते हुए 25.42 की औसत के साथ 708 विकेट लिए है।
वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में दूसरे स्थान पर है। वहीं टेस्ट में उन्होंने 17.33 की औसत की मदद से 3154 रन बनाये है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 12 अर्धशतक भी लगाए है।
5. जैक कैलिस
वर्ल्ड क्रिकेट में जैक कैलिस की गिनती बेहतरीन ऑलराउंडर में की जाती हैं। कैलिस के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 166 मैच खेले है और 55.37 की शानदार औसत की मदद से 13289 रन बनाये है।
इस दौरान उनके बल्ले से 45 शतक, 2 दोहरे शतक और 58 अर्धशतक लगाए। है वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 32.65 की औसत के साथ 292 विकेट लिए है। वहीं फील्डिंग करते हुए 200 कैच पकड़े है।
6. जेम्स एंडरसन
इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इस लिस्ट में हाल ही में जगह बनाई हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ खेले जा रहे मैच में 100वें कैच अपने नाम किये।
टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 172 मैचों में 657 रन है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 1284 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान वो एक अर्धशतक लगाने में भी कामयाब रहे है।