एक मैच को जिताने में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के साथ-साथ फील्डर अहम भूमिका निभाते हैं। इंटरनेशनल लेवल पर कई रोमांचक मैच में फील्डरों ने अहम भूमिका निभाते हुए अपनी-अपनी टीमों को जीत दिलवाई है।
क्रिकेट में अगर फील्डिंग में किसी ने क्रांति लायी है तो उनका नाम जोंटी रोड्स है। दक्षिण अफ्रीका का यह खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी से ज्यादा अपनी बेहतरीन फील्डिंग के लिए ज्यादा जाना जाता था।
चाहे वो भागते हुए, ड्राइव लगाते हुए कैच पकड़ना हो या फिर रन आउट करना हो। तो आज हम आपको उन 6 क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने सबसे ज्यादा रन आउट किये है।
1. रिकी पोंटिंग (80)
रिकी पोंटिंग जितने बेहतरीन कप्तान और बल्लेबाज थे उतने ही अच्छे वो फील्डर थे और इसी वजह से सबसे ज्यादा रन आउट करने वाले खिलाड़ियों की इस लिस्ट में उन्होंने टॉप पर जगह बनाई है।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 560 मैच में 80 खिलाड़ियों को रन आउट करते हुए उन्हें पवेलियन की राह दिखाई है।
2. जोंटी रोड्स (68)
दक्षिण अफ्रीका के सबसे महान फील्डर ने अपने करियर में 297 इंटरनेशनल मैच खेले है और 68 खिलाड़ियों को रन आउट करते हुए उन्हें पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी है।
दाएं हाथ के बल्लेबाज जोंटी रोड्स ने बल्लेबाजी करते हुए अपने खाते में 8,467 रन जोड़े है। इस दौरान वो 5 शतक और 50 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
3. सनथ जयसूर्या (63)
इस लिस्ट में श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या भी अपनी जगह बनाने में सफल रहे है। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 586 मैच खेले है और 63 खिलाड़ियों को रन आउट करते हुए पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी है।
बाएं हाथ के बल्लेबाज के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 21,032 रन दर्ज है। इस दौरान उनके बल्ले से 42 शतक और 103 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं गेंदबाजी करते हुए जयसूर्या ने 440 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
4. तिलकरत्ने दिलशान (57)
श्रीलंका का यह पूर्व खिलाड़ी शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी शानदार फील्डिंग के लिए भी जाना जाता हैं। दिलशान ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल मिलाकर 422 मैच खेले हैं और फील्डिंग करते हुए 57 खिलाड़ियों को रन किया है।
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 17,671 रन दर्ज है। इस दौरान उन्होंने 39 शतक और 83 अर्धशतक लगाने में कामयाबी हासिल की है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 154 विकेट भी लिए है।
5. स्टीव वॉ (48)
इस लिस्ट में एक और ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ी ने अपनी जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है। स्टीव वॉ की गिनती दुनिया के बेहतरीन कप्तानों के साथ-साथ बेहतरीन बल्लेबाजों में भी की जाती हैं।
वॉ ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 493 मैच खेले है और 48 खिलाड़ियों को रन आउट करने में सफलता हासिल की है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 18,496 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उन्होंने 35 शतक और 95 अर्धशतक लगाए है।
6. युवराज सिंह (46)
पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह एक बेहतरीन ऑलराउंडर होने के साथ-साथ एक शानदार फील्डर भी है। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 402 मैच में भारत को रिप्रेजेंट करते हुए 46 खिलाड़ियों को रन आउट किया है।
वहीं युवी के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 11,778 रन दर्ज है। इस दौरान उनके बल्ले से 17 शतक और 62 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 148 विकेट हासिल किये है।