वनडे क्रिकेट ने कुछ महान वर्ल्ड लेवल के बल्लेबाजों ने अपनी छाप छोड़ी है। उन खिलाड़ियों की शानदार बैटिंग एबिलिटी और ढेर सारे रन बनाने की कंसिस्टेंसी ने उन्हें हमेशा बाकियों से अलग किया है।
वर्ल्ड क्रिकेट में केवल छह बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 12000 रन का जादुई आंकड़ा छुआ है। तो आज हम आपको उन्ही खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे और ये भी बताएंगे कि उन्होंने ये आंकड़ा कितनी पारियों में हासिल किया है।
1. विराट कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली यकीनन तीनों फॉर्मेट में भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। वहीं उन्होंने वनडे मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी है।
उन्होंने 242 पारियों में 12,000 रन का आंकड़ा छुआ है जो किसी भी वनडे बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज है।
उनके नाम वर्तमान में 251 वन डे पारियों में 58.07 के शानदार औसत से 12311 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 43 शतक और 64 अर्धशतक देखने को मिले है।
2. सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर को भारतीय क्रिकेट के भगवान के रूप में जाना जाता है। इस बात का अंदाजा उनके आंकड़ों को देखकर लगाया जा सकता हैं। उन्होंने 300 पारियों में 12,000 रन का आंकड़ा पार किया था।
वो ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज थे। भारत के लिए खेले गए 463 वनडे मैचों में उन्होंने 18426 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उनका ये रिकॉर्ड आज भी कायम है।
इस दौरान उनके बल्ले से 49 शतक, एक दोहरे शतक और 68 अर्धशतक देखने को मिले है। वह शायद क्रिकेट का स्पोर्ट खेलने वाले सबसे महान बल्लेबाज हैं और उनके रिकॉर्ड यह बात साबित करते हैं।
3. रिकी पोंटिंग
रिकी पोंटिंग यकीनन ऑस्ट्रेलिया के अब तक के सबसे महान बल्लेबाज हैं। उन्होंने वनडे और टेस्ट दोनों में ऑस्ट्रलिया के लिए 13000 से ज्यादा रन अपने नाम किये है।
ऑस्ट्रेलिया ने उनकी कप्तानी में 2003 और 2007 का वर्ल्ड कप अपनी झोली में डाला है और वर्ल्ड क्रिकेट पर अपना दबदबा बनाने में कामयाबी हासिल की है।
वह 12,000 एकदिवसीय रन तक पहुंचने वाले तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज हैं और उन्होंने ये कारनामा 314 पारियों में करके दिखाया है।
उनके वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 375 मैच खेले है और 42.03 की औसत के साथ 13704 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 30 शतक और 82 अर्धशतक लगाए है।
4. कुमार संगाकारा
श्रीलंका ने विश्व क्रिकेट पर अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया और विशेष रूप से 1996 के वर्ल्ड कप की जीत के बाद वनडे मैचों में बहुत अच्छा प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
द आइलैंड नेशन से कई वर्ल्ड लेवल बल्लेबाज देखने को मिले है जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है और कुमार संगकारा उनमें से एक थे। उन्होंने 336 पारियों में 12,000 रन का आंकड़ा पार किया।
वहीं उन्होंने अपने वनडे करियर में 380 पारियां खेली है और 41.98 के औसत की मदद से 14234 रन बनाये है। वनडे में इस विकेटकीपर बल्लेबाज के नाम 25 शतक और 93 अर्धशतक दर्ज है।
5. सनथ जयसूर्या
इस लिस्ट में एक और श्रीलंका के बल्लेबाज ने अपना नाम दर्ज करवाया है। उन्होंने श्रीलंका को 1996 का वर्ल्ड कप जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और उनकी गिनती दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में की जाती हैं।
वह 12,000 रन तक पहुंचने वाले पांचवें सबसे तेज बल्लेबाज थे और उन्होंने ये कारनामा 379 पारियों में करके दिखाया है।
इस पूर्व क्रिकेटर ने श्रीलंका के लिए 445 वनडे मैच खेले है और 32.36 की औसत के साथ 13430 रन बनाए। इस दौरान वो 28 शतक और 68 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
6. महेला जयवर्धने
इस लिस्ट में जगह बनाने वाले छठे और आखिरी बल्लेबाज श्रीलंका के महेला जयवर्धने हैं। यह दिग्गज क्रिकेटर लंबे समय तक श्रीलंका के मिडिल आर्डर के पिलर रहे है।
वो 399 पारियों में 12,000 रन के आंकड़े तक पहुंचे और श्रीलंका के लिए 448 वनडे मैचों में 19 शतक और 77 अर्धशतक की मदद से 12650 रन अपने नाम किये है। वह निश्चित रूप से श्रीलंका के महान बल्लेबाजों में से एक है।