हर युवा क्रिकेटर का सपना होता है कि वो वर्ल्ड कप में अपने देश को रिप्रेजेंट करते हुए ट्रॉफी को उठाये। कई खिलाड़ी ट्रॉफी को उठाने में सफल रहे है और कुछ असफल हो गए है।
कुछ ऐसे भारतीय खिलाड़ी देखने को मिले हैं जिन्होंने अन्य प्रारूपों में भारत को रिप्रेजेंट किया है और अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। हालांकि उन्हें कभी वर्ल्ड कप खेलने का मौका नहीं मिल पाया।
तो आज हम आपको उन पांच लोकप्रिय भारतीय क्रिकेटरों के बारे में आपको बताने जा रहे जो वर्ल्ड कप इतिहास में कभी एक मैच भी खेलने में कामयाब नहीं हो पाए है।
1. वीवीएस लक्ष्मण
वीवीएस लक्ष्मण को भारत को बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज माना जाता हैं। उन्होंने कई बार टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
फैंस को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता में खेली 281 रन की पारी आज भी याद है। हालांकि वो टेस्ट मैचों जैसा प्रदर्शन वनडे में करने में नाकाम रहे।
उन्होंने 86 वनडे मैच खेले है और 30.76 की औसत के साथ 2338 रन बनाये है। लक्ष्मण को 2003 के वर्ल्ड कप के लिए टीम में चुना गया था लेकिन अंतिम समय में बदलाव हुआ और लक्ष्मण के स्थान पर दिनेश मोंगिया को शामिल कर लिया गया।
2. अंबाती रायुडू
रायुडू 2015 की वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
इसके बाद 2019 के वर्ल्ड कप से 4-5 महीने पहले टीम में उनकी जगह लगभग पक्की थी लेकिन चयनकर्ताओं ने उनकी जगह ऑलराउंडर विजय शंकर को टीम में शामिल कर लिया।
वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद, उन्होंने संन्यास की घोषणा की, लेकिन एक महीने बाद उन्होंने कहा कि वह सभी प्रारूपों में खेलने के लिए तैयार हैं। हालांकि उन्हें खेलने का मौका कभी नहीं मिला।
दाएं हाथ के बल्लेबाज अंबाती के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 55 मैच खेले है और 47.06 के औसत की मदद से 1694 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 10 अर्धशतक लगाए है।
3. इशांत शर्मा
इशांत शर्मा ने भारत के लिए 105 टेस्ट मैच खेले है और किसी भी तेज गेंदबाज के लिए 100 टेस्ट खेलना बहुत बड़ी बात होती हैं। हालांकि लंबे कद का यह तेज गेंदबाज कभी वर्ल्ड कप नहीं खेला पाया।
शर्मा ने 2007 में वनडे में डेब्यू किया था और 2008 से लगातार भारतीय टीम के लिए लगातार खेलते हुए आ रहे थे। ऐसे में उनका 2015 के वर्ल्ड कप में खेलना तय था। हालांकि वो चोटिल हो गए और वर्ल्ड टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए।
उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच 23 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इसके बाद से वो टीम में दोबारा कभी जगह नहीं बना पाए। शर्मा के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 80 मैच खेले है और 5.73 के इकॉनमी से 115 विकेट लिए है।
4. रुद्र प्रताप सिंह
आरपी सिंह 2007 में सबसे खतरनाक गेंदबाजों में गिने जाते थे। उन्होंने इंग्लैंड में 2006 में शानदार प्रदर्शन किया और 2007 टी20 वर्ल्ड कप में भारत को जीतने में अहम भूमिका निभाई थी।
हालांकि 2007 वर्ल्ड कप में वह खेल नहीं पाए थे और चोट के कारण अगले 3 साल बाहर रहने के बाद उनकी वापसी की उम्मीद लगभग खत्म हो गई।
उस समय ज़हीर, मुनाफ और प्रवीण की तिकड़ी के साथ-साथ आशीष नेहरा ने भारत के पेस अटैक का मोर्चा संभाला था।
15 साल बाद आज भी उनकी उम्र मात्र 36 साल है लेकिन उनकी वापसी नामुमकिन सी है। 2005 से 2011 तक वह 58 वनडे मैच खेले थे और 25 साल की उम्र में उनका करियर खत्म हो गया था।
5. अमित मिश्रा
अमित मिश्रा विश्व क्रिकेट के सबसे कम आंके जानें वाले स्पिनरों में से एक हैं। 39 वर्षीय लेग स्पिनर ने भारत के लिए 36 वनडे मैच खेले हैं और 4.73 के इकॉनमी रेट की मदद से 64 विकेट लिए है।
उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था और 5 विकेट भी अपने नाम किये थे। इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद वो टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए।
यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था कि उन्हें 2011 या 2015 के वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली। अब उनकी उम्र 39 साल हो गयी है और अब उनकी टीम में वापसी ना के बराबर है।