हमने क्रिकेट में कई बार देखा है अगर कोई खिलाड़ी शतक बनाता है तो जरूरी नहीं कि वो गेंदबाजी करते हुए भी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाए। हालांकि गेंदबाजों गेंदबाजी में तो अच्छा प्रदर्शन करते है लेकिन बल्लेबाजी में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं।
तो आज हम आपको उन 5 क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने एक वनडे मैच में शतक बनाकर दिखाया है और उसी में 4 विकेट लेने का कारनामा भी किया है।
1. पॉल कॉलिंगवुड
यह 2005 में ट्रेंट ब्रिज में त्रिकोणीय सीरीज के चौथे मैच के दौरान हुआ था। इंग्लैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए एंड्रयू स्ट्रॉस क्व 152 और पॉल कॉलिंगवुड की 112 रन की पारी की बदौलत 4 विकेट खोकर 391 रन का स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 223 रन पर सिमट गयी। इस मैच में कॉलिंगवुड ने 31 रन देकर 6 विकेट लिए। उनके इस शानदार प्रदर्शन की मदद से इंग्लैंड ने यह मैच 168 रन से जीत लिया।
2. तिलकरत्ने दिलशान
इस लिस्ट में तिलकरत्ने दिलशान भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। उन्होंने यह उपलब्धि 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच के दौरान हासिल की थी।
इस श्रीलंकाई खिलाड़ी ने घरेलू मैदान यानी पल्लेकेले पर 144 रन की पारी खेली। उनके अलावा उपुल थरंगा ने भी 133 रन की पारी खेली। इन दोनों की शतकीय पारी की मदद से श्रीलंका ने 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 327 रन स्कोरबोर्ड पर टाँगे।
दिलशान ने दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 4 रन देकर 4 विकेट लिए। उनके इस शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन से श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को 139 रन से हरा दिया।
3. सौरव गांगुली
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने यह उपलब्धि 1999 में पेप्सी कप में श्रीलंकाई टीम के खिलाफ दूसरे मैच में हासिल की थी।
इस मैच पहले बल्लेबाजी करने वाले भारत ने गांगुली के 130 रन और राहुल द्रविड़ की 116 रन की पारी की मदद से 4 विकेट खोकर 287 रन का स्कोर बनाया।
वहीं गेंदबाजी में भी गांगुली ने अपना कमाल दिखाया। उन्होंने 21 रन देकर 4 विकेट लेकर श्रीलंका को 207 रन के स्कोर पर ऑलआउट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारत ने यह मैच 88 रन से जीत लिया था।
4. क्रिस गेल
इस लिस्ट में यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। 2003 में हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ 5वें वनडे के दौरान चैंपियन बल्लेबाज ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की टीम गेल की बेहतरीन ऑफ स्पिन गेंदबाजी के कारण 47.5 ओवरों में केवल 196 रन पर सिमट गयी। गेल ने मैच में 10 ओवर में एक मेडन सहित 24 रन देते हुए 4 विकेट लिए।
बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने गेल की 75 गेंदों पर 112 रनों की तूफानी पारी की बदौलत 8 विकेट और 24 ओवर शेष रहते हुए मैच को अपने नाम कर लिया।
5. सनथ जयसूर्या
महान लंकाई बल्लेबाज ने 2002-03 में खेली गयी त्रिकोणीय सीरीज में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।
इस मैच में श्रीलंका ने अटापट्टू और जयसूर्या की क्रमशः 101 और 122 रन की शानदार पारियों की मदद से 343 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रलिया की टीम 49.3 ओवरों में 264 रन पर सिमट गयी।
इस मैच में सनथ जयसूर्या ने 10 ओवर में एक मेडन सहित 39 रन देते हुए 4 विकेट लिए और श्रीलंका ने यह मैच 79 रन से जीत लिया।
इस मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सनथ जयसूर्या को मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।