लंदन के केनिंग्टन ओवल में भारत के इंग्लैंड दौरे के तीन वनडे मैचों की सीरीज कण पहला मैच खेला गया था। इस मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने जोस बटलर की कप्तानी वाली टीम को 10 विकेट से हरा दिया।
इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की। उन्होंने इस मैच में 7.2 ओवर में 3 मेडन सहित 19 रन देते हुए 6 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।
वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लंबे समय बाद वनडे टीम में वापसी करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने 7 ओवर में 31 रन खर्च करते हुए 3 विकेट अपने नाम किये।
इसी के साथ वो भारत की तरफ से सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। तो आज हम आपको उन टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में आपको बताएंगे जिन्होंने सबसे तेज 150 विकेट हासिल किये है।
1. मिचेल स्टार्क
वनडे में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क टॉप पर अपना कब्जा जमाने में सफल रहे है। उन्होंने ये कारनामा 77 मैचों में किया है।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 99 मैच खेले है और 22.46 की औसत के साथ 195 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
2. सकलैन मुश्ताक
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिनर ने अपना नाम दर्ज करवाया है। मुश्ताक 78 वनडे मैचों में 150 विकेट का आंकड़ा छूने में कामयाब हो गए थे।
पूर्व स्पिनर ने पाकिस्तान को 169 मैचों में रिप्रेजेंट करते हुए 21.79 के औसत की मदद से 288 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 20 रन देकर 5 विकेट लेना है।
3,4. राशिद खान/मोहम्मद शमी
इस लिस्ट में अफगनिस्तान के स्पिनर और भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर है। इन दोनों ही गेंदबाजों ने 80 मैचों में 150 विकेट लिए है।
राशिद खान के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 83 मैच खेले है और 18.65 के औसत की मदद से 158 विकेट हासिल किये है। राशिद का वनडे में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 18 रन देकर 7 विकेट हासिल करना है।
मोहम्मद शमी के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत को 80 वनडे मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 25.32 की औसत के साथ 151 विकेट अपने खाते में जोड़े है। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 69 रन देकर 5 विकेट लेना है।
5. ट्रेंट बोल्ट
बाएं हाथ के कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 81 मैचों में 150 विकेट लेने का कारनामा करके दिखाया है और इसी वजह से वो इस लिस्ट में चौथे स्थान पर अपना कब्जा जमाने में सफल रहे है।
बोल्ट के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 93 मैच खेले है और 25.21 की औसत के साथ 169 विकेट लिए है। इस दौरान उन्होंने 5 के इकॉनमी रेट से रन खर्च किये है। वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 34 रन देते हुए 7 विकेट लेना है।
6. ब्रेट ली
इस लिस्ट में एक और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज अपनी जगह बनाने में सफल रहा है। पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने 82 मैच में 150 विकेट लेने में कामयाबी हासिल की थी।
ली के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 221 मैच में 23.36 के औसत की मदद से 380 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाने में सफल रहे है। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 22 रन खर्च करके 5 विकेट लेना रहा है।