इंटरनेशनल क्रिकेट में कई ऐसे क्रिकेटर देखने को मिले है जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है। क्रिकेट में कुछ ऐसे बल्लेबाज देखने को मिले है जिन्होंने ढेर सारे रन बनाये है।
तो आज हम आपको उन टॉप 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर 25000 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा करके दिखाने में सफलता पायी है।
1. सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट का भगवान कहे जानें वाले मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर ने इस लिस्ट में टॉप पर जगह बनाई है। उन्होंने अपने पूरे इंटरनेशनल करियर में 25000 से ज्यादा रन बनाये है।
सचिन के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 200 टेस्ट मैच खेले है और 53.79 की औसत से सबसे ज्यादा 15921 रन बनाये है।
टेस्ट में वो 51 शतक, 6 दोहरे शतक और 68 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है। वहीं उन्होंने भारत के लिए 463 मैच खेले है और 44.83 की औसत के साथ 18426 रन अपने नाम किये है।
इस दौरान उनके बल्ले से 49 शतक, 1 दोहरा शतक और 96 अर्धशतक लगाए है। उन्होंने एक टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेला है और उसमें उन्होंने 10 रन बनाये है।
मास्टर ब्लास्टर ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 664 मैच खेले है और 34,357 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 100 शतक, 7 दोहरे शतक और 164 अर्धस्तकम लगाए है।
2. कुमार संगाकारा
इस लिस्ट में श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने भी अपनी जगह बनाई है। इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने भी 25000 से ज्यादा रन अपने खाते में जोड़े है।
संगाकारा अपने 15 साल के इंटरनेशनल करियर में कभी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म से बाहर नहीं हुए, चाहे वह बल्ले से हो या विकेटों के पीछे कीपिंग करना हो।
2000 में डेब्यू करने और 2015 में रिटायरमेंट लेने तक उन्होंने 594 मैच खेले और कुल मिलाकर 28,016 रन अपने नाम किये है।
3. रिकी पोंटिंग
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने अपनी कप्तानी में टीम को 2003 और 2007 का वनडे वर्ल्ड कप जितवाया था। बतौर कप्तान और बल्लेबाज उनकी गिनती दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में की जाती है।
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 560 मैच खेले है और 27,483 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 71 शतक, 6 दोहरे शतक और 144 अर्धशतक लगाए है।
4. महेला जयवर्धने
इस लिस्ट में एक और श्रीलंकाई खिलाड़ी महेला जयवर्धने अपनी जगह बनाने में सफल रहे है। श्रीलंका के इस पूर्व कप्तान ने भी 25000 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा करके दिखाया है।
महेला जयवर्धने के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 448 मैच खेले है और 33.38 की औसत के साथ 12650 रन बनाये है। वनडे में उनके नाम 19 शतक और 77 अर्धशतक दर्ज है।
इसके अलावा उन्होंने श्रीलंका को 149 टेस्ट मैच में श्रीलंका को रिप्रेजेंट करते हुए 49.85 की औसत के साथ 11814 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 34 शतक, 7 दोहरे शतक और 50 अर्धशतक देखने को मिले है।
वहीं उन्होंने श्रीलंका के लिए 55 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले है और 31.77 की औसत के साथ 1493 रन बनाये है। टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने एक शतक और 9 अर्धशतक लगाए है।
उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर कुल 652 मैच खेले है और 25,957 रन बनाये है। इस दौरान वो 54 शतक, 7 दोहरे शतक और 127 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
5. जैक कैलिस
दक्षिण अफ्रीका के इस दिग्गज खिलाड़ी की गिनती दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में की जाती हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में 25,000 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की इस लिस्ट में वो 5वें स्थान पर है।
बल्लेबाजी के साथ-साथ उन्होंने गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर कुल 519 मैच खेले है और 25,534 रन अपने नाम किये है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 62 शतक, 2 दोहरे शतक और 144 अर्धशतक लगाए है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 577 विकेट लिए है।