टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने भारत के खिलाफ खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज करवा चुके हैं।
ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे महंगा ओवर डालने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मैच में भारत की कप्तानी कर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने उनके एक ओवर में 35 रन बटोरे।
हालांकि टेस्ट क्रिकेट में किसी गेंदबाज की इतनी पिटाई हो देखा नहीं गया है। हालांकि कई बार ऐसे मौके आये है जब गेंदबाजों ने टेस्ट में एक ओवर में जमकर रन लुटाये है।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के पांच सबसे महंगे ओवरों में आपको बताने जा रहे है।
5. शाहिद अफरीदी (27 रन बनाम हरभजन सिंह)
पूर्व भारतीय स्पिनर ऑफ स्पिनर ने भारत के लिए टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है। उन्होंने कई बार अपनी गेंदबाजी के दम पर भारत को मैच जिताये है।
हालाँकि एक बार शाहिद अफरीदी ने 2006 में लाहौर में खेले गए टेस्ट मैच में भज्जी के एक ओवर में 4 छक्के, एक डबल और एक सिंगल सहित कुल 27 रन बटोरे थे। यह टेस्ट मैच ड्रा हो गया था।
हरभजन सिंह के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 103 मैच खेले है और 32.46 के औसत की मदद से 417 विकेट अपने नाम किये है। इस दौरान उन्होंने 5 विकेट हॉल 25 बार लिए है और 10 विकेट हॉल 5 बार लिए है।
4. केशव महाराज (28 रन बनाम जो रूट)
दक्षिण अफ्रीकी ऑफ स्पिनर वनडे और टी20 इंटरनेशनल में काफी असरदार रहे है। वहीं जब लंबे प्रारूप की बात आती है, तो वो उतने असरदार नहीं दिखाई देते हैं।
हालांकि 2020 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए एक टेस्ट मैच में महाराज ने जो रुट की काफी धुनाई की थी। उन्होंने रुट के एक ओवर में 3 चौके और 2 छक्के लगाए थे। वहीं एक चौका बाई के रूप में आया था और कुल 28 रन बटोरे थे।
केशव महाराज के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 42 मैच में दक्षिण अफ्रीका को रिप्रेजेंट करते हुए 30.67 के औसत की मदद से 150 बल्लेबाजों का शिकार किया है।
3. जेम्स एंडरसन (28 रन बनाम जॉर्ज बेली)
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में तीसरे स्थान पर काबिज है। उन्होंने अपने करियर में अभी तक 172 मैच खेले है और 26.36 के औसत की मदद से 657 विकेट अपने नाम किये है।
ऐसा नहीं है की उनकी कुटाई नहीं होती है। टेस्ट क्रिकेट में कई मौकों पर बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ रन बनाये है। हालांकि 2013 में खेले गए एक टेस्ट मैच में ऑस्ट्रलिया के जॉर्ज बेली ने उनकी क्लास ली थी।
उन्होंने एंडरसन के एक ओवर में 2 चौके 3 छक्के और एक डबल लेते हुए कुल 28 रन बटोरे थे। इस कारण एंडरसन का नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे महंगा ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए है।
2. रॉबिन पीटरसन (28 रन बनाम ब्रायन लारा)
इस लिस्ट में रॉबिन पीटरसन भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। 2003 में जोहांसबर्ग में खेले गए टेस्ट में ब्रायन लारा ने पीटरसन को आड़े हाथों लिया था।
बाएं हाथ के बल्लेबाज लारा ने पीटरसन के एक ओवर में 4 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए कुल 28 रन बटोर लिए। इस मैच में लारा ने पहली पारी में 202 और 5 रन की पारी खेली थी। हालांकि इस मैच में वेस्टइंडीज को 189 रन की हार झेलनी पड़ी थी।
वहीं स्पिन गेंदबाज रॉबिन पीटरसन के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 15 टेस्ट मैच खेले है और 37.26 की औसत के साथ 38 विकेट लिए है।
1. जसप्रीत बुमराह (35 रन बनाम स्टुअर्ट ब्रॉड)
भारत और इंग्लैंड ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल की सीरीज का बचा हुए 5वां टेस्ट मैच खेला था। इस टेस्ट मैच में बुमराह ने दिखाया कि वो बल्ले से भी रन बना सकते हैं।
उन्होंने पारी का 84वां ओवर करने आये तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की जमकर कुटाई की। बुमराह ने पहली गेंद पर चौके लगाया।
ब्रॉड ने दूसरी गेंद तेज बाउंसर डाली जो विकेटकीपर के ऊपर से निकल गई और अंपायर ने वाइड दिया और भारत को 5 रन मिल गए।
दूसरी को गेंद को पूरा करने के लिए ब्रॉड फिर से दौड़े लेकिन उस पर बुमराह ने छक्का मार दिया। अंपायर ने उस गेंद को नो बॉल दे दिया। इस तरह टीम को कुल 7 रन मिले।
वहीं ब्रॉड की तीसरी और चौथी गेंद पर भी बुमराह ने चौका लगाया । इसके बाद पांचवी गेंद पर उन्होंने छक्का और आखिरी गेंद पर सिंगल लिया। इस तव ओवर में 35 रन बने। इसमे बल्ले से 29 रन आये थे जबकि 6 रन एक्स्ट्रा के तौर पर मिले थे।