टेस्ट क्रिकेट में एक बल्लेबाज के लिए तिहरा शतक बनाना बहुत बड़ा बात होती हैं। अब तक 31 बार बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाया है। वहीं 4 क्रिकेटर ऐसे भी रहे है जिन्होंने एक से ज्यादा बार तिहरा शतक लगाया है।
एक तिहरा शतक बल्लेबाज के धैर्य, दृढ़ संकल्प, सहनशक्ति और निश्चित रूप से, बल्लेबाजी स्किल्स को और बेहतर बनाता हैं। दिलचस्प बात यह है कि 13 खिलाड़ियों ने 30 साल की उम्र पार करने के बाद ऐसा किया है।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक बनाने वाले पांच सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है।
1) एंड्रयू संधम (इंग्लैंड)- 39 वर्ष 271 दिन
दाएं हाथ के बल्लेबाज ड्रयू संधम ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 41,000 से ज्यादा रन अपने नाम किये है। वहीं वो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में तिहरा शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी थे।
उन्होंने 1930 में 39 साल की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ 39 साल की उम्र में तिहरा शतक लगाया है। यह चार मैचों की सीरीज थी और संधम ने पहले मुकाबले में शतक के साथ अच्छी शुरुआत की थी।
हालांकि, अगली चार पारियों में वह सिर्फ 14 रन ही बना सके। अंतिम मैच में उन्होंने तीन सौ रन बनाए और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए।
संधम ने इंग्लैंड के लिए 14 टेस्ट मैच खेले है और 38.21 की औसत के साथ 879 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान वो 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
2) ग्राहम गूच (इंग्लैंड)- 37 साल 3 दिन
इंग्लैंड के लिए टेस्ट में टस्सरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले, ग्राहम गूच भी इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है।
हालाँकि, उनकी यादगार पारी 1990 में भारत के खिलाफ बनाया गया तिहरा शतक है जो उन्होंने 37 साल 3 दिन की उम्र में बनाया था।
उन्होंने संन्यास लेने से कुछ साल पहले ही यह पारी खेली थी। उन्होंने दूसरी पारी में भी शतक जड़ा था। गूच ने इस मैच में 400 से ज्यादा रन अपने नाम किये है। उन्होंने 333 रन की पारी खेली थी।
ग्राहम गूच के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 118 टेस्ट मैच खेले है और 42.58 की औसत के साथ 8900 रन बनाये है। टेस्ट में उनके नाम 20 शतक और 46 अर्धशतक दर्ज है।
3) कुमार संगकारा (श्रीलंका)– 36 वर्ष 100 दिन
टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों की इस लिस्ट में श्रीलंका की रन-मशीन कुमार संगकारा तीसरे नंबर पर अपनी जगह दर्ज करवाने में सफल रहे है।
संन्यास लेने से ठीक एक साल पहले, पूर्व कप्तान शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ तिहरा शतक जड़ा था। उन्होंने इस मैच में 319 रन की शानदार पारी खेली थी।
4) ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)- 34 साल 444 दिन
ब्रायन लारा ने 1994 में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगाया था। उन्होंने 375 रन की शानदार पारी खेली। उनके इस रिकॉर्ड को 2003 में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज तक कि मैथ्यू हेडन ने 2003 में तोड़ा था।
हालांकि, अपने रिकॉर्ड के टूटने के एक साल के भीतर ही लारा ने एक और तिहरा शतक बना लिया। हालांकि इस बार वह 400 के आंकड़े तक पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बने।
अब तक कोई भी खिलाड़ी इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया है। वेस्ट इंडीज के दिग्गज 34 साल के थे जब वह इस मुकाम तक पहुंचे थे। हालांकि, यह मैच ड्रा हो गया था।
5) मार्क टेलर (ऑस्ट्रेलिया)- 33 साल 353 दिन
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने यह कारनामा 1998 में पाकिस्तान के खिलाफ करके दिखाया था। इस मैच में उन्होंने नाबाद 334 रन की शानदार पारी खेलकर दिखाई थी।
टेलर ने इस मैच में जस्टिन लैंगर और मार्क वॉ के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी भी की। हालाँकि पेशवार में हुए इस मैच में पाकिस्तान ने अच्छी वापसी की और मैच को ड्रा करा दिया।