इस बात में कोई शक नहीं है की क्रिकेट जेंटलमेन गेम है। हालांकि कई बार मैच में ऐसे मौके आये है जब क्रिकेटर्स जेंटलमेन गेम को भूलकर काफी आगे बढ़ गए।
खैर, यह किसी भी स्पोर्ट्स का नेचर होता है जब खिलाड़ी कभी-कभी अपना आपा खो देते हैं और अपशब्दों का आदान-प्रदान करते हैं, जो इन दिनों काफी आम बात हो गयी है।
तो इसी चीज को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको उन 5 मौको के बारे में आपको बताने जा रहे है जब क्रिकेटरों ने अपने ही टीम के साथियों को अपशब्द कहे।
1. सुरेश रैना- रविंद्र जडेजा, 2013
2013 में भारत, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच त्रिकोणीय सीरीज खेली गयी थी। इस त्रिकोणीय की सीरीज को भारतीय टीम ने एमएस धोनी की कप्तानी में अपने नाम कर लिया था।
इस सीरीज में धोनी वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं खेले थे और उस मैच में विराट कोहली भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे थे।
वेस्टइंडीज की पारी में जडेजा 26वां ओवर करने आये थे और सेकंड स्लिप पर रैना ने कैच छोड़ दिया और फिर दूसरा कैच उन्होंने 32वें ओवर में छोड़ा।
उस समय तो जडेजा कुछ नहीं बोले लेकिन जब वेस्टइंडीज टीम का नौवां विकेट गिरा तो रैना ने जडेजा को सफाई देने चाही।
हालांकि जडेजा कुछ सुनने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद रैना ने अपनी बात रखने के लिए पीछे से जडेजा की गर्दन पकड़कर और उन्हें अपनी और खींचा। इससे जडेजा और ज्यादा गुस्से गए।
टीम जब मैच जीतने के बाद पेवेलियन लौट रही थी रैना ने दूर से जडेजा को कुछ बोला जिससे जडेजा और भड़क गए। दोनों के बीच काफी बहस हुई और एक बार फिर कोहली और इशांत को बीच बचाव करने के लिए आना पड़ा था।
2. मोहम्मद आमिर- अजहर अली, 2017
2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मोहम्मद आमिर और अजहर अली के बीच काफी बहस हो गयी थी। आमिर ने पहले पांच ओवरों के अंदर रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली को आउट कर दिया था।
हालांकि कोहली के आउट होने से ठीक पहले, अजहर ने आमिर की गेंद पर स्लिप में कैच छोड़ दिया था। इस वजह से आमिर बहुत ज्यादा गुस्सा हो गए थे।
आमिर ने इस दौरान अजहर के खिलाफ कुछ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। पाक ने फाइनल में भारत को 180 रन से हराया और ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया।
3. अंबाती रायुडू – हरभजन सिंह, 2016
आईपीएल 2016 में मुंबई इंडियन्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच मुकाबला खेला गया था। इसी दौरान उस समय मुंबई टीम के साथ अंबाती रायुडू और हरभजन सिंह में अपशब्दों का आदान-प्रदान होते हुए देखा गया।
इस मैच हरभजन की गेंद पर अंबाती पर मिसफील्ड हो गई और गेंद चौके के लिए चली गयी। इसके बाद हरभजन सिंह रायुडू को अपशब्द कहने लगे।
इस पर रायुडू और गुस्सा हो गए भज्जी को जवाब देने के लिए उनकी तरफ दौड़े। हालांकि भज्जी को अपनी गलती समझ में आयी और उन्होंने तुरंत माफी मांग ली।
4. शोएब अख्तर- यासिर हमीद, 2007
2007 में भारत के खिलाफ खेले 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में जोकि कोलकाता में खेला गया था। इस मैच में शोएब अख्तर और यासिर हमीद आपस में भिड़ गए थे।
अख्तर और हमीद के बीच लड़ाई किस वजह से हुई इसका तो पता नहीं चल पाया। अख्तर गेंदबाजी के दौरान काफी थके हुए थे और यासिर हमीद हंस रहे थे।
अख्तर ने हमीद को हंसते हुए देखा और फिर उन्होंने हमीद को अपशब्द कह दिए। शोएब अख्तर की गाली स्टंप माइक में सुनाई पड़ी और हमीद ने भी इस पर पलटवार किया।
ओवर खत्म होने के बाद शोएब हमीद की ओर गए। इसके बाद दोनों खिलाड़ी आपस में उलझने लगे। दोनों खिलाड़ियों को उपकप्तान यूनिस खान ने अलग किया।
5. इशांत शर्मा- रविंद्र जडेजा, 2018
इशांत शर्मा और रविंद्र जडेजा 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए टेस्ट में आपस में भड़क गए थे। इन दोनों के बीच तीखी बहस क्यों हुई थी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टर ने दोनों की बातचीत का ऑडियो जारी करके साफ कर दिया कि दोनों भारतीय आपस में लड़ रहे थे।
इस दौरान दोनों के बीच अपशब्द का भी आदान-प्रदान हुआ था। दोनों खिलाड़ियों को मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने अलग किया।