क्रिकेट इस समय फुटबॉल के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल है। हर खिलाड़ी जो कम उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू करता हैं या बनने का फैसला करता है, तो उसका सपना देश के लिए खेलने का होता हैं।
वहीं जब क्रिकेटर देश के लिए खेलना शुरू करते हैं तो हर कोई शतक बनाना चाहता है, कुछ अर्धशतक लगाकर भी अच्छा महसूस करते हैं। अर्धशतक कभी-कभी शतकों से बेहतर हो सकते हैं जब आप किसी विशेष मौके पर बनाते हैं।
कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर खेले गए मैच में 50 से ज्यादा रन बनाए हैं। तो आज हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपने जन्मदिन वाले दिन मैच में 50 से ज्यादा रन बनाए हैं।
1. विनोद कांबली
भारत के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली ने अपने 21वें जन्मदिन पर 18 जनवरी 1993 को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में 149 गेंद में नाबाद 100 रन की पारी खेली थी।
अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और एक छक्का लगाया है। हालांकि उनका ये नाबाद शतक भारत को हार से नहीं बचा पाया और 4 रन से मैच में हार झेलनी पड़ी थी।
बाएं हाथ के बल्लेबाज के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 104 मैच खेले है और 32.59 की औसत के साथ 2477 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 14 अर्धशतक देखने को मिले है।
2. सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर ने अपने जन्मदिन पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शायद अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ शतक बनाया। 24 अप्रैल 1998 को आयोजित कोका-कोला कप के फाइनल मैच में सचिन ने 131 गेंदों में 134 रन बनाए।
अपनी इस पारी में 12 चौके और 3 छक्के लगाए थे। उनकी इस पारी की मदद से भारतीय टीम ने फाइनल 6 विकेट से जीतकर खिताब को अपने नाम कर लिया था।
तेंदुलकर के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 463 मैच खेले है और 44.83 की औसत के साथ 18426 रन बनाये है। वनडे में उनके नाम 49 शतक, 1 दोहरा शतक और 96 अर्धशतक दर्ज है।
3. नवजोत सिंह सिद्धू
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने 31वें जन्मदिन पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में 102 गेंदों में नाबाद 65 रन की पारी खेली थी।
अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए थे। भारत ने यह मैच 8 रन से जीत लिया था। सिद्धू को उनकी इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया था।
पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 136 मैच खेले है और 37.08 के औसत की मदद से 4413 रन बनाये है। वनडे में उनके नाम 6 शतक और 33 अर्धशतक दर्ज है।
4. यूसुफ पठान
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युसूफ पठान ने 17 नवंबर 2008 को अपने जन्मदिन के मौके पर वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ 29 गेंदों में 50 रनों की तूफानी पारी खेली थी। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के लगाए थे।
युसूफ पठान की तूफानी पारी के दम पर भारतीय टीम ने 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 292 रन का स्कोर खड़ा किया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 47 ओवर में 238 रन पर ऑलआउट हो गयी और 54 रन से मैच हार गयी।
युसूफ के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत को 57 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 27 की औसत के साथ 810 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए है।
5. ईशान किशन
भारत और श्रीलंका के बीच 2021 में खेले गए पहले वनडे मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने अपने 23वें जन्मदिन पर 42 गेंदों पर 59 रन की तेज पारी खेली थी।
अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए थे। भारत ने यह मैच 7 विकेट से अपने नाम कर लिया था। किशन के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 3 मैच खेले है और 29.33 की औसत से 88 रन बनाये है।