क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसके पूरी दुनिया में फैन बेस है। यह एशियाई देशों में सबसे लोकप्रिय स्पोर्ट्स है जिसमें भारत का सबसे बड़ा फैंस बेस है। भारतीय उपमहाद्वीप में इस खेल को लाखों लोग फॉलो करते हैं। भारत में यह किसी धर्म से कम नहीं है।
भारत में फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के बारे में जानने के लिए बहुत कोशिश करते हैं। वहीं अब सोशल मीडिया के आने से लोग अपने क्रिकेट आइडल के बारे में ज्यादा जान सकते हैं।
वहीं कुछ ऐसे फैक्ट्स हैं जो बहुत से भारतीय क्रिकेट फैंस को नहीं पता होंगे, और ये फैक्ट्स आपको हैरानी में डाल सकते हैं। तो आज हम आपको ऐसे ही 5 फैक्ट्स के बारे में बताने जा रहे है।
5. विराट कोहली ने एक भी लीगल गेंद फेंके बिना अपना पहला टी20 इंटरनेशनल विकेट हासिल किया
विराट कोहली की गिनती दुनियाभर के बेहतरीन बल्लेबाजों में की जाती हैं। हालांकि बहुत से लोग नहीं जानते होंगे कि विराट कोहली एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने एक भी लीगल गेंद फेंके बिना अपना पहला टी20 इंटरनेशनल विकेट हासिल किया है।
ये नजारा 31 अगस्त 2011 को इंग्लैंड के खिलाफ देखने को मिला था। इंग्लैंड की पारी के आठवें ओवर में कोहली गेंदबाजी करने आये।
कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी पहली गेंद केविन पीटरसन को लेग साइड के बाहर फेंकी और यह गेंद वाइड हो गयी।
पीटरसन गेंद को फ्लिक करने की कोशिश करने के लिए आगे आये और गेंद को मिस कर गए। वहीं एमएस धोनी ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया।
इसलिए, अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में एक भी लीगल गेंद फेंके बिना, कोहली को उनके करियर का पहला विकेट मिला।
विराट कोहली ने इस मैच में 3 ओवर फेंके और सिर्फ 22 रन दिए। विराट के नाम टी20 इंटरनेशनल में 4 विकेट दर्ज है लेकिन पहला विकेट इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया।
4. मनदीप सिंह सब्स्टियूट के रूप में दक्षिण अफ्रीका ए के लिए खेले
मनदीप सिंह भारतीय टीम के लिए सिर्फ 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज 2015 में दक्षिण अफ्रीका ए के लिए भी एक मैच खेल चुका हैं।
भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच एक मैच में 4 दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी पेट की समस्या से पीड़ित थे। ऐसी में दक्षिण अफ्रीका ए को मनदीप सिंह को अपनी ही टीम इंडिया ए के खिलाफ फील्डिंग के लिए बुलाना पड़ा।
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन डी कॉक की 108 रन की पारी की बदौलत 50 ओवरों में 244 रन का स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया ए के सलामी बल्लेबाजों मयंक अग्रवाल और उन्मुक्त चंद ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 219 रन जोड़े।
मयंक ने 122 गेंदों में 130 रन की पारी खेली। वहीं उन्मुक्त चंद ने 94 गेंद में 90 रन बनाये। इन दोनों की बेहतरीन पारियों की मदद से इंडिया ए ने आठ विकेट से मैच जीत लिया।
3. विराट कोहली को 2017 में शीर्ष 10 टी20 इंटरनेशनल ऑलराउंडरों में स्थान दिया गया था
इस लिस्ट में एक बार और विराट कोहली अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। कोहली का नाम दुनिया के टॉप 10 टी20 इंटरनेशनल ऑलराउंडरों की लिस्ट में था।
नवंबर 2017 में, कोहली ने 190 पॉइंट्स जमा किए थे और उन्हें ऑलराउंडरों की लिस्ट में 10 वें स्थान पर रखा गया था। कोहली जब 10वें स्थान पर थे तो बांग्लादेश के शाकिब अल हसन रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज थे।
एक और दिलचस्प फैक्ट्स यह है कि 2017 में, कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में एक भी गेंद नहीं फेंकी, लेकिन फिर भी ऑलराउंडरों की लिस्ट में 10 वें स्थान पर थे।
2. राहुल द्रविड़ स्कॉटलैंड के लिए खेले
पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज द्रविड़ के नाम टेस्ट और वनडे दोनों में 10000 से अधिक रन दर्ज हैं। उन्होंने कुछ सालों तक भारत की कप्तानी भी की है।
द्रविड़ सचिन तेंदुलकर के बाद टेस्ट मैच क्रिकेट में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 164 टेस्ट मैच खेले है और 52.31 की औसत से 13288 रन बनाए हैं।
यह बात हैरान कर देने वाली है कि राहुल द्रविड़ स्कॉटलैंड के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने स्कॉटलैंड की ओर से खेले 11 वनडे मैचों में 66.66 की औसत से 600 रन बनाए है।
1. चार भारतीय बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 408 रनों की साझेदारी की
यह इंसिडेंट 2007 में देखने को मिला था जब टेस्ट मैच में भारत और बांग्लादेश का आमना-सामना हुआ था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 610/3 का स्कोर खड़ा किया।
इस मैच में भारत ने अपना पहला विकेट तब गंवाया जब स्कोर 408 रन था। हालांकि उस समय तक दो नहीं बल्कि 4 बल्लेबाज खेल चुके थे। भारत की ओर से वसीम जाफर और दिनेश कार्तिक ने पारी की शुरुआत की।
दिनेश कार्तिक ने पहले दिन चाय ब्रेक के दौरान ‘रिटायर्ड’ होने का फैसला किया क्योंकि वह भीषण गर्मी का सामना नहीं कर सके। इसलिए, राहुल द्रविड़ बल्लेबाजी करने आये।
वहीं जब भारत का स्कोर 281 रन था तब वसीम जाफर थकावट के कारण 138 रन पर रिटायर्ड हो गए। इसके बाद सचिन तेंदुलकर बल्लेबाजी करने मैदान में उतरे।
द्रविड़ और तेंदुलकर स्कोर को 408 तक लेकर गए। इसके बाद द्रविड़ आउट हो गए। वो इस मैच में आउट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज थे। कार्तिक एक बार फिर बल्लेबाजी करने आए और 129 रन की शतकीय पारी खेलकर आउट हो गए।