इस बात में कोई शक नहीं है टेस्ट क्रिकेट सबसे कठिन फॉर्मेट माना जाता हैं। टेस्ट क्रिकेट में अगर किसी को सफलता हासिल करनी है तो उसे संयम रखना बहुत जरुरी होता हैं।
टेस्ट क्रिकेट में वैसे तो बल्लेबाज धीमा खेलते है लेकिन इस प्रारूप में कुछ बल्लेबाज ऐसे भी बल्लेबाज देखने को मिले है जिन्होंने आक्रामक अंदाज से बल्लेबाजी करते हुए सफलता हासिल की है।
वहीं टेस्ट क्रिकेट में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी देखने को मिले है जिन्होंने एक ही दिन में सबसे ज्यादा रन बनाये है। तो आज हम आपको ऐसे ही 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे है।
1. सर डोनाल्ड ब्रैडमैन- 309
डोनाल्ड ब्रैडमैन इस लिस्ट में टॉप पर है। यह दिग्गज ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाज एक टेस्ट मैच में एक ही दिन में 300 से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।
वो इंग्लैंड के खिलाफ 1930 में एशेज के तीसरे टेस्ट में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये और एक ही दिन में 309 रन बनाए। वहीं उन्होंने 448 गेंदों में 46 चौको की मदद से कुल 334 रन की शानदार पारी खेली।
उनकी इस पारी की मदद से ऑस्ट्रलिया पहली पारी में 566 रन बनाने में सफल रहा था। हालांकि इंग्लैंड यह मैच ड्रा कराने में सफल रही थी।
2. वैली हैमंड- 295
इंग्लैंड 1933 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहा था। कीवी टीम अपनी पहली पारी में 158 रन पर आउट हो गई थी। इंग्लैंड की तरफ से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए वैली हैमंड दिन का खेल खत्म होने तक 41 रन बनाकर नाबाद रहे।
अगले दिन, हैमंड ने 295 रन बनाए और 318 गेंदों पर कुल 336 रन बनाए जिसमें 34 चौके और 10 छक्के शामिल थे। हालांकि ये टेस्ट मैच भी ड्रा हो गया था।
वैली हैमंड के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 85 मैच खेले है और 58.45 की शानदार औसत के साथ 7249 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक और 24 अर्धशतक देखने को मिले है।
3. वीरेंद्र सहवाग- 284
जब आप टेस्ट में तेज बल्लेबाजी की बात करें और उसमें सहवाग का नाम ना आये ऐसा हो ही नहीं सकता। उन्होंने एक अलग लेवल पर गेंदबाजों पर अपना दबदबा बनाया।
2009 में भारत मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहा था। इस मैच में श्रीलंका पहली पारी में 393 रन बनाकर आउट हो गया।
सहवाग ने दूसरे दिन बल्लेबाजी की शुरुआत की और पूरे दिन खेलते हुए 284 रन बनाए और श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
अगले दिन, वह 293 रन पर आउट हो गए और तिहरा शतक बनाने से चूक गए लेकिन भारत ने यह मैच आसानी से पारी और 24 रन से अपने नाम कर लिया था।
4. डेनिस कॉम्पटन- 273
1954 में नॉटिंघम में इंग्लैंड का सामना पाकिस्तान से हुआ था। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 65 ओवर में 157 रन पर सिमट गया।
इंग्लैंड पहले दिन बल्लेबाजी कर रहा था और दिन के अंत तक डेनिस कॉम्पटन 5 रन बनाकर नाबाद रहे। अगले दिन, वह बल्लेबाजी करने आए और 273 रन बनाए।
वो इस मैच में 287 गेंदों पर 34 चौकों और एक छक्के की मदद से 278 रन बनाकर आउट हुए थे।
उनकी तेज बल्लेबाजी ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को टेस्ट में दूसरी बार पाकिस्तान को आउट करने के लिए काफी समय मिल गया। इंग्लैंड ने यह मैच पारी और 129 रन से जीत लिया।
5. सर डोनाल्ड ब्रैडमैन- 271
इस लिस्ट में एक बार फिर ब्रैडमैन अपनी जगह बनाने में सफल रहे है। हम सभी सर डोनाल्ड ब्रैडमैन के टेस्ट रिकॉर्ड को जानते हैं क्योंकि उनका औसत 100 के करीब है।
1934 में लीड्स में ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के खिलाफ खेल रहा था। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और वह 105.4 ओवर में 200 रन पर आउट हो गया।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 584 रन बनाए, जिसमें से सर डोनाल्ड ब्रैडमैन ने 271 रन बनाये। वह इस मैच में 473 गेंदों में 43 चौकों और दो छक्कों की मदद से 304 रन बनाकर आउट हुए। यह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।