क्रिकेटर्स का शेड्यूल दिन प्रतिदिन व्यस्त होता जा रहा हैं। पहले दो सीरीज के बीच काफी अंतर होता था जिससे खिलाड़ी थकावट महसूस नहीं करते थे। हालांकि आज के समय में ऐसा बिल्कुल भी देखने को नहीं मिलता हैं।
वहीं आज के समय में कोई क्रिकेटर आराम करना चाहता है तो उसे कुछ मैच छोड़ने पर मजबूर होना पड़ता हैं। वहीं जब से दुनियाभर में टी20 लीग खेली जानें लगी है तबसे क्रिकेटर्स का शेड्यूल काफी व्यस्त होता जा रहा है।
इस व्यस्त शेड्यूल की वजह से खिलाड़ियों की सेहत पर काफी असर पड़ता है और इसके चलते कुछ क्रिकेटर एक फॉर्मेट से अचानक संन्यास लेने के लिए मजबूर हो जाते हैं। तो आज हम आपको ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे।
1. बेन स्टोक्स- वनडे
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के खिलाफ कल घोषणा की थी कि मंगलवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच उनका इस प्रारूप में आखिरी मैच होगा।
उनके इस फैसले को जानकर सभी को हैरानी हुई थी। मंगलवार को खेले गए पहले वनडे मैच में स्टोक्स 11 गेंद में 5 रन बनाकर एडेन मार्कराम की गेंद पर आउट हो गए।
वहीं इंग्लैंड भी यह मैच 62 रन से हार गया। इंग्लैंड के इस स्टार ऑलराउंडर के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 105 मैच खेले है और 38.98 के औसत की मदद से 2924 रन बनाये है।
इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 21 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 42.39 के औसत की मदद से 74 विकेट लिए है। वहीं उनका इकॉनमी रेट 6.05 का रहा है।
2. एमएस धोनी- टेस्ट
पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने 2014 के अंत में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। इस दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद 33 साल की उम्र में इसे अपने टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया।
वहीं उन्होंने 2020 में सीमित ओवरों की क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया था। उन्होंने अपना आखिरी मैच 2019 के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला।
धोनी के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत को 90 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 38.09 की औसत के साथ 4876 रन बनाये है। टेस्ट में उनके नाम 6 शतक, एक दोहरा शतक और 33 अर्धशतक दर्ज है।
दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज के वनडे करियर की बात की जाये तो उन्होंने 350 मैच खेले है और 50.58 के औसत से 10773 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 10 शतक और 73 अर्धशतक देखने को मिले है।
इसके अलावा एमएस धोनी ने भारत को 98 टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत को रिप्रेजेंट करते हुए 126.13 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1617 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक देखने को मिले है।
3. क्विंटन डी कॉक- टेस्ट
इस लिस्ट में शामिल एक और विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 29 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज के दौरान संन्यास की घोषणा की।
डी कॉक के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 54 मैच खेले है और 38.82 के औसत की मदद से 3300 रन अपने खाते में जोड़े है। टेस्ट में उनके नाम 6 शतक और 22 अर्धशतक दर्ज है।
4. महमूदुल्लाह- टेस्ट
बांग्लादेश के ऑलराउंडर महमुदुल्लाह ने पिछले साल जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक खेलने के बाद अपने टेस्ट करियर को समाप्त करने का फैसला किया।
दाएं हाथ के इस ऑलराउंडर के टेस्ट करियर की बात की जाये तो उन्होंने बांग्लादेश के लिए 50 टेस्ट मैच खेले है और 33.11 की औसत के साथ 2914 रन बनाये है।
टेस्ट में उन्होंने 5 शतक और 16 अर्धशतक लगाए है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 45.53 के औसत की मदद से उन्होंने 43 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
5. लसिथ मलिंगा- टेस्ट
श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने 2011 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की जब वह सिर्फ 27 साल के थे। उनके इस फैसले से सभी हैरान हो गए थे।
मलिंगा ने खेल के छोटे प्रारूपों में खेलना जारी रखा और अपने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन से अपना नाम बनाया। वहीं पिछले साल उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था।
यॉर्कर किंग के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 30 मैच खेले है और 33.16 की औसत के साथ 101 विकेट लिए है। वहीं वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने श्रीलंका को 226 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 5.35 के इकॉनमी रेट से 338 विकेट लिए है।
इसके अलावा मलिंगा के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाये तो उन्होंने 84 मैच खेले है और 7.42 के इकॉनमी रेट की मदद से 107 विकेट हासिल किये है।