रोहित शर्मा की गिनती वनडे में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में की जाती हैं और इस बात का अंदाजा उनके आंकड़े देखकर लगाया जा सकता हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में कई एक से बढ़कर एक मैच जिताऊ पारियां खेली है।
भारतीय कप्तान रोहित के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 233 मैच खेले है और 48.58 के औसत की मदद से 9376 रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे है।
दाएं हाथ के बल्लेबाज के नाम वनडे में 3 दोहरे शतक, 45 अर्धशतक और 29 शतक दर्ज है। उन्होंने कई देशों के खिलाफ वनडे में शतक लगाया है।
वहीं कुछ ऐसे भी देश रहे है जिनके खिलाफ रोहित वनडे में शतक लगाने में नाकाम रहे है। तो आज हम आपको उन 4 देशों के बारे में बताएंगे जिनके खिलाफ रोहित शर्मा वनडे में शतक नहीं लगा पाए है।
1. अफगानिस्तान
रोहित द्वारा वनडे में शतक ना बना पाने वाले देशों की इस लिस्ट में अफगानिस्तान टॉप पर अपनी जगह बनाने में सफल हो गया है। भारतीय कप्तान ने रोहित ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ दो वनडे खेले हैं।
वो पहला वनडे मैच 2014 के एशिया कप में खेलते हुए दिखाई दिए थे। इस मैच में उन्होंने नाबाद 18 रन की पारी खेली थी। भारत ने यह मैच 8 विकेट से अपने नाम कर लिया था।
वहीं दूसरा मैच उन्होंने 2019 के वर्ल्ड कप में खेला था। इस मैच में रोहित एक रन बनाकर आउट हो गए थे लेकिन भारत ने इस मैच में 11 रन से जीत का स्वाद चख लिया है।
2. हांगकांग
रोहित शर्मा ने हांगकांग के खिलाफ भी दो वनडे मैच खेल चुके हैं। वो हांगकांग के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच 2008 के एशिया कप में खेलते हुए दिखाई दिए थे।
इस मैच में रोहित का बल्ला नहीं चला था वो सिर्फ 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। हालांकि भारत ने यह मैच 256 रन के विशाल अंतर से अपने नाम कर लिया था।
इसके बाद भारतीय कप्तान ने 2018 में हांगकांग के खिलाफ खेले दूसरे वनडे मैच में 23 रन बनाये। वहीं भारतीय टीम यह मैच 26 रन से जीतने में कामयाब हो गयी थी।
3. आयरलैंड
रोहित शर्मा ने वनडे में अपना डेब्यू 2007 में आयरलैंड के खिलाफ किया था। इस मैच में आयरलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.2 ओवरों में 159 रन के स्कोर पर सिमट गयी थी।
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने यह मैच सौरव गांगुली और गौतम गंभीर के अर्धशतकों की मदद से 34.5 ओवर में मैच को अपने नाम कर लिया था और रोहित को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था।
रोहित ने दूसरा वनडे मैच 2015 के वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ मैच खेला था और 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी। भारत ने यह मैच 8 विकेट से अपने नाम कर लिया था।
4. यूएई
2015 के वर्ल्ड कप के दौरान रोहित शर्मा यूएई के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेले थे। वह इस मैच में अच्छे टच में दिखाई दिए और नाबाद 57 रन बनाकर भारत को 9 विकेट से जीत दिलाई।
अगर लक्ष्य बड़ा होता या भारत पहले बल्लेबाजी करता तो वह शतक बना सकते थे। इस मैच में यूएई की टीम 102 रन पर ही ऑलआउट हो गयी थी। वहीं भारत ने यह लक्ष्य 18.5 ओवरों में ही पा लिया था।