क्रिकेट जगत में पिछले कुछ सालों में वनडे क्रिकेट में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी देखने को मिले है। इन खिलाड़ियों ने कई बार अपनी-अपनी टीमों को जिताने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
एक ही वनडे मैच में शतक बनाने के साथ-साथ 5 विकेट लेना ऑलराउंडरों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। वनडे में कुछ ऑलराउंडर्स ने ये कारनामा करके दिखाया है।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन 4 ऑलराउंडर्स के बारे में आपको बताने जा रहे है जिन्होंने एक ही वनडे मैच में शतक बनाने के साथ-साथ 5 या उससे ज्यादा विकेट लेकर दिखाए है।
1. विव रिचर्ड्स
इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर विव रिचर्ड्स टॉप पर है। वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड का दौरा किया था। इस दौरे पर खेले गए पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी।
इस मैच में विव की 113 गेंदों में खेली गयी 119 रन की शतकीय पारी की मदद से 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 237 रन का स्कोर बनाया था। विव ने अपनी पारी में 10 चौके और 4 छक्के भी लगाए थे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम विव की गेंदबाजी के आगे नहीं टिक सकी और 42.1 ओवरों में 142 के स्कोर पर आउट हो गयी।
विव रिचर्ड्स ने इस मैच में 10 ओवर में 41 रन देते हुए 5 विकेट लिए थे। उनकी इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला था।
2. पॉल कॉलिंगवुड
इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर कॉलिंगवुड ने नेटवेस्ट सीरीज के चौथे वनडे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शतक और गेंदबाजी करते हुए 5 से ज्यादा बल्लेबाजों का अपना शिकार बनाया था।
इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर 391 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इस मैच में पॉल कॉलिंगवुड 86 गेंद में 10 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 112 रन की पारी खेली थी।
वहीं उन्होंने मध्यम गति से गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में एक मेडन सहित 31 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किये थे। उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 168 रन के विशाल अंतर से हरा दिया था।
3. रोहन मुस्तफा
2017 में पापुआ न्यू गिनी के दौरे के दौरान यूएई के रोहन मुस्तफा एक अलग ही लय में नजर आ रहे थे। इस दौरे पर एक वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली थी।
पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेले गए एकमात्र मैच में यूएई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहन मुस्तफा के 109 रन की शतकीय पारी की मदद से 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 251 रन टांगे थे।
वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 8.2 ओवरों में 25 रन देकर 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी। उनके इस शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की मदद से यूएई ने यह मैच 103 रन के विशाल अंतर से जीत लिया था।
4. अमेलिया केर
इस लिस्ट में न्यूजीलैंड की महिला खिलाड़ी अमेलिया केर अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गयी है। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 2018 में 145 गेंदों में 31 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 232 रन की पारी खेली थी।
यह वनडे में किसी भी महिला खिलाड़ी द्वारा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। उनकी इस पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने 50 ओवरों में 3 विकेट खोकर 440 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की महिला टीम 44 ओवरों में 135 रन पर सिमट गयी। कीवी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट अमेलिया केर ने ही लिए थे।
उन्होंने स्पिन गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 2 मेडन सहित 17 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपने नाम किये। केर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से भी नवाजा गया था।