रविवार 24 जुलाई को भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे वनडे के दौरान शाई होप ने अपने 100वें वनडे में अविश्वसनीय शतक बनाया।
यह उनका 13वां एकदिवसीय शतक था। इसके साथ ही वे अपने 100वें मैच में शतक मारने वाले वेस्टइंडीज के चौथे खिलाड़ी बन गए, जिसमें रामनरेश सरवन, क्रिस गेल और गॉर्डन ग्रीनिज शामिल हैं।
वह इस विशाल उपलब्धि को हासिल करने वाले कुल मिलाकर दसवें खिलाड़ी भी बने। उनका 100वें मैच में यह 115 रनों का स्कोर अब तक का संयुक्त रूप से चौथा सबसे बड़ा स्कोर है।
अब तक भारत के खिलाफ शाई होप ही नहीं बल्कि 3 अन्य खिलाड़ी भी अपने 100वें मैच में शतक लगा चुके हैं। यह अपने आप में ही एक दिलचस्प संयोग है।
आइए एक डालते हैं अपने 100वें मैच में भारत के खिलाफ शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों पर :
डेविड वॉर्नर
2017 में भारत के दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम आई हुई थी। एकदिवसीय सीरीज के दौरान बैंगलोर में डेविड वॉर्नर ने अपने करियर का 100वां एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेला।
अपने करियर के इस मुकाम को यादगार बनाने में डेविड वार्नर ने कोई भी कमीं नही छोड़ी। उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने इस मैच में 119 गेंदो में 124 रन बनाये थे।
उनकी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 334 रन बनाकर यह मैच 21 रनों से जीतने में सफल रहा।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से फिंच ने भी 94 रनों की पारी खेली थी, वहीं भारत की तरफ से केदार जाधव ने सर्वाधिक 69 गेंदो में 67 रन बनाये।
शाई होप
आज अपने 100वें मैच में चिर परिचित धीमी शुरुआत करने के बाद शाई होप ने अचानक ही गियर बदले थे। पहले 94 रन बनाने के लिए 124 गेंदें लेने के बाद, शाई होप ने 45वें ओवर में युजवेंद्र चहल की गेंद पर लगातार 2 छक्के लगाए।
लेगस्पिनर चहल के लिए यह एक खराब दिन था। होप ने चहल की गेंदो पर अपने तीनों छक्के लगाए। पूरन ने भी उनको 3 छक्के जड़े थे।
होप की पारी तीन पड़ाव से गुजरी थी। उन्होंने 21 गेंदों में 22 रन बनाकर शुरुआत की, फिर अपनी अगली 103 गेंदों में 73 रन बनाए, और अपनी अगली 11 गेंदों में 20 रन बनाए।
रामनरेश सरवन
भारत के खिलाफ रामनरेश सरवन ने भी अपना 100वां मैच खेला था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने वीरेंद्र सहवाग के 83 गेंदों में 97 रनों के बावजूद मात्र 245 रनों का स्कोर बनाया।
जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत भी काफी अच्छी नहीं रही लेकिन मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आए रामनरेश सरवन ने शुरू से ही आक्रमक खेल खेला।
उन्होंने अकेले दम पर नाबाद 115 रन बनाकर वेस्टइंडीज को जीत दिला दी। उन्हें शिवनारायण चंद्रपाल का अच्छा साथ मिला था जिन्होंने 58 रन बनाए थे।
भारत एक समय तक तीन विकेट पर 211 रन बनाकर मजबूत स्थिति में था लेकिन फिर भी टीम 245 रनों पर सिमट गई। यह मैच जीतकर उस समय वेस्टइंडीज ने श्रृंखला में 2-1 की बढ़त ले ली थी।
क्रिस केर्न्स
कीवी ऑलराउंडर केर्न्स ने भारत के खिलाफ 19 जनवरी 1999 में खेले गए क्राइस्टचर्च मैदान के एकदिवसीय मैच में खेलते हुए वनडे में अपने 100 मैच पूरे किए।
जब वह बल्लेबाजी करने आए तो न्यूजीलैंड की टीम की स्थिति बहुत ज्यादा ठीक नहीं थी। 3 विकेट गिर चुके थे और टीम ने बमुश्किल ही 100 का आंकड़ा पर किया था।
फिर भी उन्होंने बेहद आक्रमक रुख अपनाया और अपने चिर परिचित अंदाज में 7 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए मात्र 80 गेंदों पर 115 रनों की विस्फोटक पारी खेली।
इस मैच में उन्होंने अनिल कुंबले को निशाना बनाया और कुंबले ने इस मैच में 10 ओवरों में 78 रन दे डाले। हालांकि उन्होंने अंततः केर्न्स को आउट किया था।
न्यूजीलैंड ने 300 रनों का स्कोर खड़ा किया और जवाब में भारतीय टीम 230 रनों पर आउट हो गई। न्यूज़ीलैंड ने यह मैच 70 रन से जीता।
गेंदबाजी करते हुए भी उन्होंने 48 रन देकर एक खिलाड़ी को पवेलियन भेजा था। भारत की तरफ से गांगुली ने 50 गेंदो में 60 रन बनाये थे।