टी20 वर्ल्ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। सभी टीम इस वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी हुई है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 16 अक्टूबर – 13 नवंबर 2022 तक खेला जाएगा।
टी 20 वर्ल्ड कप 2021 के डिफेंडिंग चैंपियन, ऑस्ट्रेलिया पसंदीदा होगी क्योंकि उन्होंने पिछले साल खिताब जीता था। इसके साथ ही इस साल का वर्ल्ड कप उनके होम ग्राउंड पर खेला जा रहा है।
तो आज हम आपको उन 4 खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने जा रहे है जो अपनी-अपनी टीमों के लिए मैच जिताऊ खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।
4. राशिद खान
राशिद खान की गिनती टी20 क्रिकेट में दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में की जाती है। वो बीबीएल में खेलते है जिसका अनुभव उन्हें इस वर्ल्ड कप में काम आएगा।
इसी वजह से वो इस वर्ल्ड कप में अपनी टीम के लिए मैच विजेता खिलाड़ी बन सकते हैं। राशिद खान के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 61 मैच खेले है और 6.12 के अच्छे इकॉनमी रेट से 109 विकेट लिए है।
वहीं दुनियाभर की टी20 लीग में भी उन्हें खेलने का अनुभव है। इस दौरान उन्होंने 336 मैच खेले है और 6.36 के इकॉनमी रेट के साथ 466 विकेट चटकाए है।
3. डेविड वार्नर
डेविड वॉर्नर ने पिछले साल का टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया को जिताने में मुख्य भूमिका निभाई थे।
वो इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा (289) रन बनाने के मामलें में दूसरे स्थान पर थे। वहीं आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था।
वो इन दिनों टी20 क्रिकेट में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में वो एक बार फिर टीम के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन कर सकते हैं।
वार्नर के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 91 मैच खेले है और 140.89 के स्ट्राइक रेट से 2684 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 22 अर्धशतक देखने को मिले है।
2. रोहित शर्मा
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है।
इसके अलावा रोहित के कंधों पर कप्तानी का भार भी होगा। इस भार को वो टी20 वर्ल्ड कप में कैसे उठाते है यह देखना दिलचस्प रहेगा। उन्होंने अभी तक टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।
रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 128 मैच खेले है और 139.63 के स्ट्राइक रेट की मदद से 3379 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 26 अर्धशतक देखने को मिले है।
1. हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या ने इस साल हुए आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए उन्हें खिताब जितवाया था। इसके अलावा उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।
उनके इसी ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से उन्होंने भारतीय टीम में दोबारा वापसी की और लगातार अच्छे प्रदर्शन कर रहे है। वह भारत के लिए इस वर्ल्ड कप में तुरुप का इक्का साबित होंगे।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 63 मैच खेले है और 147.22 के स्ट्राइक रेट से 770 रन बनाये है।
इस दौरान वो एक अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 8.45 के इकॉनमी रेट की मदद से 48 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है।