भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हो गयी है। सीरीज का अंतिम मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम की शुरुआत सबसे खराब रही और लगातार 2 मैच हारे। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे दिया था।
भारत ने सीरीज में लगातार 2 मैच हारकर खराब शुरुआत की। वहीं अगले दो मैच को जीतते हुए भारतीय टीम ने शानदार वापसी की। बारिश के कारण अगर 5वां मैच रद्द नहीं होता तो सीरीज भारत जीत सकता था।
तो आज हम आपको 4 ऐसे मौकों के बारे में बताने जा रहे है जब भारत ने हारने की स्थिति से सीरीज को अपने नाम करने का कारनामा करके दिखाया है।
1. भारत बनाम श्रीलंका 2016
भारत और श्रीलंका ने 2016 में 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली थी। भारतीय टीम पहला मैच 5 विकेट से हार गयी थी। इसके बाद भारत ने दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच 69 रन से जीता।
भारत ने इसके बाद तीसरा और आखिरी मैच 9 विकेट से जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। इस सीरीज में 9 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन करने वाले रविचंद्रन अश्विन को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम कर लिया।
अश्विन के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 51 मैच खेले है और 6.8 के बेहतरीन इकॉनमी रेट की मदद से 61 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।
2. भारत बनाम जिम्बाब्वे 2016
2016 में, भारत ने 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए बी टीम के साथ ज़िम्बाब्वे का दौरा किया। हालाँकि भारतीय टीम को पहले मैच में 2 रन से हार का स्वाद चखना पड़ा।
इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी करते हुए दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच 10 विकेट से अपने नाम किया। इसके बाद उन्होंने तीसरे और आखिरी मैच को जीतते हुए 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली।
इस सीरीज में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने बरिंदर सरन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्होंने प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीता।
3. भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 2018
2018 में, जब भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया। भारत का प्रदर्शन इस दौरे पर अच्छा नहीं रहा, उन्हें प्रोटियाज से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा।
पहला टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने के बाद भारतीय टीम को दूसरा मैच में हार झेलनी पड़ी। और सीरीज का फैसला तीसरे और अंतिम मैच पर जाकर टिका।
भारत ने तीसरा मैच 7 रन से जीतते हुए सीरीज पर 2-1 से अपना कब्जा जमा लिया। इन 3 मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा 7 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ द सीरीज के अवार्ड से नवाजा गया।
4. भारत बनाम इंग्लैंड 2021
संभवत: सबसे मुश्किल चुनौती जिसका सामना भारतीय टीम ने 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में किया। यह सीरीज 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गयी थी।
भारत ने पहला मैच जीतते हुए इस सीरीज की शुरुआत शानदार तरीके से की। हालांकि अगले 2 मैचों में इंग्लैंड ने भारत को हराते हुए अच्छी वापसी करके दिखाई थी।
भारत को सीरीज जीतने के लिए अंतिम दो टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने की जरूरत थी, जिसे भारत ने हासिल कर लिया। इसी के साथ भारत ने 3-2 से सीरीज अपने नाम कर ली।
इस सीरीज में 231 रन बनाने वाले विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया। वहीं दाएं हाथ के बल्लेबाज के टी20 इंटरनेशनल सीरीज के करियर की बात करें तो उन्होंने 97 मैच खेले है और 137.67 के स्ट्राइक रेट से 3296 रन बनाये है।