बहुत से लोग मानते हैं कि प्यार का कोई धर्म, रंग, देश या सीमा नहीं होती है। हमारे कुछ भारतीय क्रिकेटरों को विदेशों की महिलाओं से प्यार हो गया और उन्होंने उन्होंने शादी करते हुए इसको सही साबित किया।
तो आज हम आपको उन भारतीय क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें विदेशी लड़कियों से प्यार हो गया और उनके साथ शादी कर ली और इस समय खुशहाल जीवट व्यतीत कर रहे है।
1. इरफान पठान ने सफा बेग से की शादी
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान और सफा बेग ने साल 2016 में शादी की थी। इस कपल के एक लड़का भी है जिसका नाम उन्होंने इमरान खान रखा है। इरफान अपने बेटे के वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर है।
सफा की बात करें तो वो 28 फरवरी 1994 को सऊदी अरब में पैदा हुई थी। सफा बेग एक पत्रकार और मॉडल हैं।
वहीं इरफान के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 173 इंटरनेशनल मैच खेले है और 2,821 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 301 विकेट लिए है।
2. शिखर धवन ने आयशा से की शादी
धवन ने आयशा मुखर्जी से वर्ष 2012 में शादी की। इस जोड़े का एक प्यारा सा बेटा है जिसका नाम उन्होंने ‘जोरावर’ रखा। हालाँकि, कुछ व्यक्तिगत समस्याओं के बाद धवन और मुखर्जी सितंबर 2021 में अलग हो गए।
आयशा एक बॉक्सर हैं और भारतीय क्रिकेटर से दस साल बड़ी हैं। धवन से शादी करने से पहले उनका एक बार और तलाक हो चुका था और उनकी पहली शादी से दो बेटियां हैं। वह एक ऑस्ट्रेलियाई है।
वहीं खब्बू बल्लेबाज के इंटरनेशनल करियर की बात की जाये तो उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कुल मिलकर 251 मैच खेले है और 10,358 रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे है।
3. हार्दिक पांड्या ने की नताशा स्टेनकोविक से शादी
भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक ने अपनी गर्लफ्रेंड से महामारी के दौरान शादी की। इस जोड़े ने जनवरी 2021 में सगाई कर ली और जल्द ही नताशा को एक बेटा पैदा हुआ जिसका नाम उन्होंने ‘अगस्त्य पांड्या’ रखा।
नताशा स्टेनकोविक एक सर्बियाई मॉडल हैं जिन्होंने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी अभिनय किया है। नताशा भारत के सबसे बड़े रियलिटी शो, बिग बॉस (सीजन 8) में एक प्रतियोगी के तौर पर भी नजर आ चुकी हैं।
वहीं हार्दिक के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 133 मैच खेले है और 2,488 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 116 विकेट चटकाए है।
4. युवराज सिंह ने की हेजल कीच से की शादी
युवराज सिंह ने 2015 में हेज़ल कीच के साथ सगाई की। बाद में, जोड़े ने 2016 में चंडीगढ़ के पास एक गुरुद्वारे में शादी कर ली। इस जोड़े ने सिख परंपराओं और संस्कृति के साथ शादी की।
हेजल का असली नाम रोज डॉन है और शादी के बाद उनका नाम बदलकर गुरबसंत कौर कर दिया गया। वह बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल ब्रिटिश हैं। वह विभिन्न भारतीय फिल्मों और टेलीविजन में भी दिखाई दी हैं।
युवराज सिंह की बात की जाए तो इस पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ने भारत को 2007 के टी20 वर्ल्ड कप और 2011 के वर्ल्ड कप को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
उनके इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने कुल 402 मैच खेले है और 11,778 रन अपने नाम किये है।