किसी भी टीम को अगर बड़ा स्कोर करना है तो उसमें सलामी बल्लेबाज की भूमिका काफी अहम होती हैं।
क्रिकेट इतिहास में अब तक कई बेहतरीन सलामी बल्लेबाज देखने को मिले है इनमें सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, मैथ्यू हेडन, ग्रीम स्मिथ जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल है।
सलामी बल्लेबाजों के पास रन बनाने के ज्यादा मौके रहते है क्योंकि, मिडिल आर्डर या लोवर मिडिल आर्डर के बल्लेबाजों को उनके मुकाबले कम बल्लेबाजी करने का मौका मिल पाता हैं।
यदि रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग को सलामी बल्लेबाज बनने का मौका अगर नहीं दिया जाता तो वो शायद आज इतने बड़े बल्लेबाज नहीं बन पाते।
तो आज हम आपको भारत के ऐसे 4 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्हें अगर बल्लेबाजी क्रम में पारी की शुरुआत करने का मौका मिलता तो शायद वे कई बड़े रिकॉर्ड्स बना सकते थे।
1. राहुल द्रविड़
इस लिस्ट में भारत की दीवार नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ टॉप पर अपनी जगह बनाने में सफल हो गए है। उन्होंने अपने करियर में सबसे ज्यादा रन नंबर 3 और नंबर 4 पर खेलते हुए बनाये है।
उन्होंने वनडे में 21 बार पारी की शुरुआत की है और 39.30 के औसत की मदद से 786 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 7 अर्धशतक देखने को मिले है।
राहुल द्रविड़ के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 344 वनडे मैच खेले है और 39.17 के औसत की मदद से 10889 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 83 अर्धशतक लगाए है।
2. युवराज सिंह
सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह जब फॉर्म में होते तो वो जमकर रन बनाते थे। आज भी उनकी गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में की जाती है।
इसी वजह जब मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने की बात आती है तो तो युवराज सिंह का नाम जरूर आता हैं। युवराज के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 304 वनडे मैचों में 8701 रन अपने नाम किये है।
इस दौरान उनके बल्ले से 14 शतक और 52 अर्धशतक देखने को मिले है। अगर युवराज को पारी की शुरुआत करने का मौका मिलता तो वह एक सफल विस्फोटक सलामी बल्लेबाज के रूप में सबके सामने आते।
3. अंबाती रायुडू
अंबाती रायडू को उनकी प्रतिभा के हिसाब से भारतीय टीम में खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले है। अंबाती रायडू जिस तरह से बल्लेबाजी करते है यदि वो भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी करते तो बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखा सकते थे।
उन्होंने आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सलामी बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया था।
उन्हें सिर्फ एक बार भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत करने का मौका मिला था और उस मैच में उन्होंने 57 रनों की शानदार पारी खेलकर दिखाई थी।
4. सुरेश रैना
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शुमार सुरेश रैना मिडिल आर्डर के बेहतरीन बल्लेबाज हुआ करते थे। उन्होंने मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
सुरेश रैना के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 226 मैच खेले है और 5615 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 36 अर्धशतक देखने को मिले है।
सुरेश रैना के आंकड़ों को देखकर कह सकते है कि यदि रैना को भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी करने के लिए मौका मिलता तो कई बड़े रिकॉर्ड बना सकते थे।