भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का चौथा मैच 6 अगस्त को खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज पर अपना कब्जा करना चाहेगी।
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस समय सीरीज में 2-1 से आगे चल रही यही। उन्होंने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 7 विकेट से हरा दिया था।
भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे मैच में कुछ बदलाव कर सकती हैं। कुछ को खराब प्रदर्शन करने के कारण, वहीं दूसरे खिलाड़ियों को भी आजमा सकती हैं।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन 4 बदलावों के बारे में बताने जा रहे है जो भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में कर सकता हैं।
1. रोहित शर्मा की जगह ईशान किशन
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में एक जोरदार शॉट खेलने के चक्कर में कमर के निचले हिस्से में चोट लग गयी थी और इस वजह से वो रिटायर्ड हर्ट होकर चले गए थे।
रोहित जब रिटायर्ड हर्ट हुए थे तब वो 5 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 11 रन बनाकर खेल रहे थे। रोहित की चोट के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता हैं।
भारतीय कप्तान अगर चौथे मैच में नहीं खेलते है तो उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन ले सकते हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान इस समय अच्छी फॉर्म में चल रहे है।
ईशान किशन के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 18 मैच खेले है और 132.67 के स्ट्राइक रेट की मदद से 532 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक देखने को मिले है।
2. श्रेयस अय्यर की जगह संजू सैमसन
इस लिस्ट में संजू सैमसन भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। वह चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में श्रेयस अय्यर की जगह ले सकते है जो इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है।
श्रेयस पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए थे। दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में वो मात्र 10 रन बनाकर आउट हो गए थे। तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में उन्होंने धीमी गति से 24(27) रन बनाये थे।
ऐसे में टीम मैनेजमेंट फॉर्म में चल रहे संजू सैमसन को श्रेयस अय्यर की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती हैं। वहीं संजू इस मौके का भरपूर फायदा उठाना चाहेंगे।
संजू के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 14 मैच खेले है और 135.68 के स्ट्राइक रेट से अपने खाते में 251 रन जोड़े है। इस दौरान वो एक अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
3. आवेश खान की जगह रवि बिश्नोई
रवि बिश्नोई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी। उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देते हुए 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था।
हालांकि भारतीय कप्तान ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज आवेश खान को शामिल कर लिया था। आवेश ने दूसरे टी20 मैच में 2.2 ओवर में 31 रन खर्च करते हुए सिर्फ एक विकेट लिया था।
वहीं तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में आवेश को एक और मौका दिया गया लेकिन वो इसका फायदा उठाने में नाकाम रहे। आवेश ने तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 3 ओवर में 47 रन खर्च किये लेकिन एक भी विकेट नहीं ले पाए।
ऐसे में चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में स्पिनर रवि बिश्नोई की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती हैं। बिश्नोई के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 7 मैच खेले है और 7.32 के इकॉनमी रेट के साथ 9 विकेट लिए है।
4. अर्शदीप सिंह की जगह हर्षल पटेल
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 4 ओवर में 24 रन देते हुए 2 विकेट लिए थे। वहीं दूसरे मैच में उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट लिया।
वहीं तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देते हुए एक विकेट लिया था। अर्शदीप ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन मैनेजमेंट बेंच पर बैठे हर्षल पटेल को मौका दे सकती हैं।
हर्षल के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 17 मैच खेले है और 8.58 के इकॉनमी रेट की मदद से 23 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।