हर क्रिकेटर का सपना होता हैं कि वो इंटरनेशनल लेवल पर देश के लिए खेले और कप्तानी करें। हालांकि कुछ खिलाड़ी इसमें कामयाब हो जाते हैं और कुछ को सफलता हाथ नहीं लगती हैं।
वहीं कप्तानी की बात करें तो कुछ खिलाड़ी अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हैं और कुछ फेल हो जाते हैं। वहीं इस साल भी कुछ ऐसे कप्तान भी रहे जिन्होंने 2022 में इस पद से इस्तीफा दे दिया।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन 5 क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने इस साल कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है।
1. विराट कोहली
विराट कोहली की गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में की जाती हैं। विराट ने टेस्ट टीम की कमान 2014 से संभाली थी और वहीं इस साल की शुरुआत में उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया। इस दौरान उन्होंने भारत को नंबर 1 भी बनाया है।
वहीं सीमित ओवरों में उन्होंने कप्तानी 2017 से संभाली थी और वहीं पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी।
वनडे की बात की जाए तो पिछले साल के अंत में उन्हें हटा दिया गया था। कोहली के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 458 मैच खेले है और 23,650 रन बनाये है।
इस दौरान उनके बल्ले से 70 शतक, 7 दोहरे शतक 122 अर्धशतक लगाए है। कोहली को इंटरनेशनल लेवल पर शतक लगाए हुए 2 साल से ज्यादा का समय हो चुका हैं।
2. जो रूट
उनकी कप्तानी में इंग्लैंड को एशेज, 2021-22 में 4-0 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उनकी कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए 3 मैचों की टेस्ट सीरीज इंग्लैंड को 1-0 से हार झेलनी पड़ी थी।
जो रूट ने कुछ समय पहले ही अपनी टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। उनकी जगह मैनेजमेंट ने टीम की कमान ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के हाथों में सौंप दी है।
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 64 टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी की है जिसमें से टीम को 27 में जीत और 26 में हार का स्वाद चखना पड़ा है। वहीं 11 मैच ड्रा पर छूट गए है।
3. कायरन पोलार्ड
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज कायरन पोलार्ड का नाम भी शामिल है। पोलार्ड पिछले कुछ समय से वेस्टइंडीज टीम की कमान संभाल रहे थे। उन्होंने आईपीएल 2022 के बीच में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा कह दिया था।
पोलार्ड की कप्तानी में वेस्टइंडीज टीम अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही थी। उन्होंने 24 वनडे मैच में टीम की कप्तानी की है जिसमें से टीम को 13 में जीत और 11 में हार का सामना करना पड़ा है।
इसके अलावा उन्होंने 39 टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम की कप्तानी की है जिसमें से टीम को 13 में जीत और 21 में हार झेलनी पड़ी है। वहीं 5 मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका था।
4. काइल कोट्जर
स्कॉटलैंड के स्टार बल्लेबाज काइल कोट्जर जितने अच्छे बल्लेबाज थे लेकिन उतने अच्छे कप्तानी नहीं बन पाए है। उन्होंने पिछले साल अपनी कप्तानी में आईसीसी एसोसिएट क्रिकेटर्स ऑफ द ईयर का अवार्ड अपने नाम किया है।
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने हाल ही में स्कॉटलैंड के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया है।
कोट्जर ने 41 टी20 इंटरनेशनल मैचों में टीम की कमान संभाली है जिसमें से टीम को 20 में जीत और 20 में हार मिली है। वहीं एक मैच टाई रहा है।
इसके अलावा काइल कोट्जर ने 45 वनडे मैचों में टीम की कमान संभाली हैं जिसमें से टीम ने 26 जीते है और 17 हारे है। वहीं एक मैच टाई और एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका है।