किसी भी क्रिकेटर को अगर टेस्ट में सफल बनना है तो उसके लिए उन्हें धैर्य दिखाने की जरुरत हैं। कई खिलाड़ियों ने टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे है।
वहीं कुछ खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में फेल रहे है। वहीं अगर किसी टीम को जीत हासिल करनी है तो वो अपनी टीम में एक ऐसे ऑलराउंडर को चाहते है जो जरुरत पड़ने पर बल्ले और गेंद से मैच में अपना योगदान दे सके।
क्रिकेट जगत में कुछ ऐसे ऑलराउंडर देखने को मिले है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना अलग मुकाम बनाया है।
तो आज हम आपको उन 5 ऑलराउंडर्स के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने टेस्ट में 5000 से ज्यादा रन और 200 से ज्यादा विकेट लिए है।
1. जैक कैलिस
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन और 200 से ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी कैलिस टॉप पर अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है।
कैलिस के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 166 मैच खेले है और 55.37 के औसत की मदद से 13289 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उनके बल्ले से 45 शतक, 2 दोहरे शतक और 58 अर्धशतक देखने को मिले है।
वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 32.65 की औसत के साथ 292 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। इस दौरान वो 5 विकेट हॉल 5 बार लेने में कामयाब रहे है।
2. सर गैरी सोबर्स
इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर सर गैरी सोबर्स भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल रहे है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कई बार बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाने में सफल रहे है।
बाएं हाथ के तेजी गेंदबाजी ऑलराउंडर सोबर्स के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 93 मैच खेले है और 57.78 के बेहतरीन औसत की मदद से 8032 रन अपने खाते में जोड़े है।
इस दौरान उनके बल्ले से 26 शतक, 2 दोहरे शतक और 30 अर्धशतक लगाए है। वहीं गेंदबाजी करते हुए वो 34.04 के औसत से 235 विकेट चटकाने में कामयाब रहे है।
3. कपिल देव
पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव की गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स जाती हैं। कपिल के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 131 मैच खेले है और 31.05 के औसत की मदद से 5248 रन अपने नाम किये है।
टेस्ट में कपिल देव के नाम 8 शतक और 27 अर्धशतक दर्ज है। वहीं मध्यम गति से तेज गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 29.65 की औसत से 434 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। इस दौरान उन्होंने 5 विकेट हॉल 23 बार और 10 विकेट हॉल 2 बार लिए है।
4. इयान बॉथम
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन और 200 से ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर इयान बॉथम भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे है।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 102 मैच खेले है और 33.55 की औसत के साथ 5200 रन अपने नाम किये है।
वहीं गेंदबाजी की बात की जाए तो उन्होंने 28.4 की औसत के साथ 383 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में कामयाबी हासिल की है। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 5 विकेट हॉल 27 बार और 10 विकेट हॉल 4 बार लिए है।