वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में शिखर धवन टीम इंडिया की कप्तानी करने जा रहे हैं। भारत चार साल के लंबे समय के बाद वेस्टइंडीज का दौरा कर रहा है इसलिए शुरुआती मैचों में भारतीय बल्लेबाजों के लिए खेलने के हालात थोड़े मुश्किल होंगे।
शिखर धवन हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज का हिस्सा थे जहां भारत ने 2-1 से सीरीज को अपने नाम कर लिया था।
वह उस सीरीज में बल्ले से ज्यादा रन नहीं बना पाए जो कि आगामी वेस्टइंडीज सीरीज के लिए चिंता की बात है।
साथ ही इसके साथ एक फैक्ट और भी महत्वपूर्ण हो जाता है कि रोहित इस सीरीज में नहीं खेल रहे है तो सलामी जोड़ी में शिखर धवन का साथी कौन होगा।
वेस्टइंडीज के लिए भारतीय टीम में कई युवा मौजूद हैं। तो आज हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो कप्तान शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
1. ईशान किशन
ईशान किशन वह नाम है जो वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई दे सकते हैं। केवल एक चीज जो उनके खिलाफ जा सकती है वह बाएं हाथ का बल्लेबाज संयोजन है।
शिखर धवन और किशन दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाज है। किशन इस समय बल्ले से शानदार फॉर्म में चल रहे है और आगामी वनडे सीरीज में पारी की शुरुआत करने का मौका मिलता है तो वो इसे जरूर भुनाना चाहेंगे।
ईशान के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 3 वनडे मैच खेले है और 29.33 की औसत के साथ 88 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 59 रन रहा है।
2. संजू सैमसन
संजू सैमसन दूसरे खिलाड़ी हैं जिनके शिखर धवन के साथ पहले वनडे में पारी की शुरुआत करने की संभावना है। सैमसन ने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ हुई 2 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में शानदार अर्धशतक लगाया था।
हालांकि इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ हुई 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में शामिल नहीं किया था।
संजू के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 14 मैच खेले है और 135.68 के स्ट्राइक रेट से 251 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 77 रन रहा है।
इसके अलावा उन्होंने भारतीय टीम के लिए एक वनडे मैच भी खेला है जिसमें उन्होंने 46 रन की पारी खेली थी। ये पारी उन्होंने 23 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ खेली थी।
3. ऋतुराज गायकवाड़
ऋतुराज गायकवाड़ भी इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए वो शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करते है तो ज्यादा हैरानी नहीं होनी चाहिए।
हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घर पर खेली गयी 5 मैचों की वनडे सीरीज में वो ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। हालांकि वो वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करके फॉर्म में वापस लौटना चाहेंगे।
वेस्टइंडीज दौरे पर उन्हें वनडे डेब्यू करने का मौका मिल सकता हैं। उन्होंने अभी तक भारत की टी20 इंटरनेशनल टीम को ही रिप्रेजेंट किया है।
दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 9 मैच खेले है और 123.85 के स्ट्राइक रेट से 135 रन बनाये है। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 57 रहा है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 22 जुलाई से होगी। सीरीज का दूसरा मैच 24 को और तीसरा मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा।