भारतीय टीम ने मंगलवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के तीसरे मैच में 7 विकेट से जीत हासिल की है। इसी के साथ भारतीय टीम ने 2-1 की बढ़त बना ली है।
ऐसे में चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा की मैच के लिए फिटनेस भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय होगी।
तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान रोहित शर्मा ने ऑन साइड पर एक जोरदार शॉट लगाने का प्रयास किया और उनकी पीठ के निचले हिस्से में चोट लग गयी।
वह अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे और बाद में वो रिटायर्ड हर्ट हो गए। इस चीज पर बीसीसीआई का कहना है कि मेडिकल टीम उनकी चोट पर नजर रखे हुए है।
मैच के बाद अपनी फिटनेस के बारे में बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि फिलहाल तो ठीक है। हमारे पास अगले मैच के लिए कुछ दिन हैं, उम्मीद है कि यह (उनकी चोट) ठीक होगा।
तो आज हम आपको उन 4 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो रोहित शर्मा के चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में नहीं खेलने पर भारतीय टीम की कप्तानी कर सकते हैं।
3. ऋषभ पंत
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पास भारतीय टीम की कप्तानी करने का अनुभव है।
उन्होंने इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई टी20 इंटरनेशनल सीरीज में रोहित शर्मा और केएल राहुल की गैरहाजिरी में टीम की कप्तानी की थी।
इसके अलावा पंत आईपीएल के पिछले दो सीजन से दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए आ रहे है। अगर रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम से बाहर हो जाते हैं, तो ऋषभ पंत कप्तानी कर सकते हैं।
पंत के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 53 मैच खेले है और 125.79 के स्ट्राइक रेट से 839 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए है।
2. भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार भी वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में कप्तान के रूप में रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं।
हालांकि उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर भारत की कप्तानी करने का अनुभव नहीं है लेकिन उन्हें आईपीएल में कप्तानी करने का अनुभव है।
वहीं दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर इस समय भारतीय क्रिकेट के सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं। वह पिछले साल श्रीलंका के दौरे पर भारतीय टीम के उपकप्तान थे।
भुवनेश्वर कुमार के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाये तो उन्होंने 71 मैच खेले है और 6.93 के शानदार इकॉनमी रेट की मदद से 73 विकेट चटकाए है।
1. हार्दिक पांड्या
हार्दिक ने आईपीएल 2022 में नयी फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए उन्हें खिताब जितवा दिया था। हार्दिक को उसके बाद से भविष्य के भारतीय कप्तान के रूप में देखा जा रहा है।
इस स्टार ऑलराउंडर ने आईपीएल 2022 में बल्ले और गेंद दोनों से गुजरात के लिए अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था और टीम को खिताब जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी।
इसी शानदार प्रदर्शन की वजह से हार्दिक पांड्या ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी की।
वहीं उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में कप्तानी की। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने आयरलैंड का 2-0 से क्लीन स्वीप किया।
ऑलराउंडर वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उप-कप्तान हैं। अगर रोहित चौथे टी20 इंटरनेशनल से बाहर हो जाते हैं तो हार्दिक कप्तानी करने के प्रबल दावेदार है।