भारत इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज जीतने के मौके से चूक गया। वो हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर एजबेस्टन में पिछले साल के बचे हुए 5वें टेस्ट मैच जो जीतने में सफल नहीं हो पाए।
जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के बेहतरीन शतकों की मदद से इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 7 विकेट से हार का स्वाद चखा दिया। इसी के साथ सीरीज 2-2 से ड्रा हो गयी थी।
वहीं भारत अपनी अगली टेस्ट सीरीज इस साल के अंत में बांग्लादेशके खिलाफ खेलेगा। यह दो मैचों की टेस्ट सीरीज होगी। इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा।
ये दोनों ही टेस्ट सीरीज 2021-23 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। दोनों ही सीरीज स्पिन के अनुकूल पिचों में खेली जाएंगी।
वहीं इंग्लैंड के खिलाफ 3 भारतीय खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्होंने पांचवें टेस्ट में अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया। इसी वजह से हो सकता हैं कि वो कुछ समय तक भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट ना खेल पाए।
1. श्रेयस अय्यर
इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में श्रेयस अय्यर ने टॉप पर अपनी जगह बनाई है। हालांकि उन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में शतक लगाते हुए शानदार तरीके से की थी।
वहीं इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला विदेशी टेस्ट खेलते हुए श्रेयस दोनों पारियों में सस्ते में आउट हो गए थे। उन्होंने पहली पारी में 15 और दूसरी पारी में 19 रन बनाये थे।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने उन्हें शॉट पिच गेंदे लगातार डाली और यही उनकी कमजोरी है और इसी वजह से वो टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने में पूरी तरह से फेल हो गए।
अय्यर के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 5 मैच खेले है और 46.89 के औसत की मदद से 422 रन बनाये है। टेस्ट में उनके नाम एक शतक और 3 अर्धशतक दर्ज है।
2. मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का नाम भी शुमार है। उन्होंने पहली पारी में चार विकेट झटके, जिसमें उन्होंने इन फॉर्म बल्लेबाज जो रूट को आउट करना भी शामिल रहा।
हालांकि पूरे मैच में रुट ने उनकी गेंदबाजी पर जमकर चौके लगाए। उन्होंने पहली पारी में 11.3 ओवर में 66 रन देते हुए 4 विकेट लिए। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 5.70 का रहा।
वहीं दूसरी पारी में उनका हाल और भी ज्यादा बुरा हो गया। उन्होंने 15 ओवर में 98 रन खर्च कर कर दिए और एक भी विकेट नहीं ले सके। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 6.50 का रहा है जो टेस्ट के हिसाब से खराब है।
वो आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से भी खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उनकी वर्तमान फॉर्म को देखते हुए हो सकता है कि उन्हें बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में ना शामिल किये जाए।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सिराज के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 13 मैच खेले है और 30.77 के औसत की मदद से 40 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।
3. शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर गेंद और बल्ले के साथ भारतीय टीम के लिए टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के अपने दौरों पर भारत की सफलता महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
पांचवें टेस्ट में जहां उन्होंने गेंद से जमकर रन लुटाये। उन्होंने पहली पारी में 7 ओवर में 48 रन देते हुए एक विकेट लिया। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 11 ओवर में 65 रन खर्च कर दिए लेकिन विकेट नहीं ले पाए।
वहीं बल्ले से भी वो पूरी तरह से नाकाम रहे। ऐसे में हो सकता है शार्दुल ठाकुर को बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ना चुना जाए।