आईपीएल विश्व क्रिकेट की सबसे प्रसिद्ध लीगों में शुमार है। यह इकलौती T20 लीग है जहां भारतीय क्रिकेट के मशहूर सितारे नज़र आते हैं। एक लीग को खास उसका प्रारूप नहीं, बल्कि उसमे भाग लेने वाले खिलाड़ी बनाते हैं। इस कारण आईपीएल दुनिया की सबसे बेहतरीन लीग कहलाती है।
अपनी लोकप्रियता के चलते ही आईपीएल हर वर्ष अरबों रुपए कमाने में सफल रहता है। खिलाड़ी अपने दमदार प्रदर्शन से दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं। आईपीएल एक ऐसी लीग है जहां हर साल चौकों और छक्कों की खूब बरसात होती है।
आइए जानते हैं कि आईपीएल में आज तक कौन से 5 खिलाड़ी सबसे ज्यादा चौके मारने में सफल रहे हैं।
5) गौतम गंभीर
कोलकाता नाइटराइडर्स को 2 बार आईपीएल का खिताब जीताने वाले कप्तान गौतम गंभीर इस सूची में पांचवे स्थान पर काबिज हैं। 154 आईपीएल मैच खेलने वाले गंभीर आईपीएल में कुल 492 चौके मारने में कामयाब रहे। अपने IPL करियर में 4217 रन बना चुके गंभीर ने साल 2018 में आईपीएल को अलविदा कह दिया था।
4) सुरेश रैना
मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने आईपीएल में अब तक 502 चौके मारे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स को तीन बार आईपीएल का खिताब जिताने में रैना ने बहुत अहम भूमिका निभाई है।
200 मैच खेल चुके सुरेश रैना अब तक कुल 5491 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। सीएसके के प्रशंसक उन्हें चिन्ना थाला के नाम से भी बुलाते हैं।
3) विराट कोहली
विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। 199 मैच खेलकर 6076 रन बनाने में विराट कोहली सफल रहे हैं। वर्ष 2008 से अब तक सिर्फ एक ही टीम से जुड़े रहने वाले वह इकलौते खिलाड़ी हैं।
आरसीबी के लिए खेलते हुए उन्होंने आज तक कुल 524 चौके लगाए हैं। विराट कोहली चाहेंगे की वह कम से कम इस बार बैंगलोर की टीम को पहली बार आईपीएल विजेता बनने में कामयाब हों।
2) डेविड वार्नर
वार्नर, आईपीएल में, आज तक के सबसे सफल विदेशी बल्लेबाज हैं। 148 मैचों में 42.22 की शानदार औसत से वह 5447 रन बना चुके हैं। इस बीच वह कुल 525 चौके जड़ने में भी कामयाब रहे हैं।
अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को 2016 में आईपीएल के चैंपियन बनने वाले वार्नर इस बार आईपीएल में अपने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे हैं। आईपीएल एक बार फिर से यूएई में शुरू होने वाला है और वार्नर भी जल्द से जल्द फॉर्म में वापस आना चाहेंगे।
1) शिखर धवन
पिछले आईपीएल से ज़बरदस्त फॉर्म में चल रहे शिखर धवन इस सूची में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने में सफल रहे हैं। 634 चौके लगाकर वह अपने प्रतिस्पर्धियों से कोसों दूर आगे निकल चुके हैं।
उन्होंने अपने आईपीएल करियर में अब तक 186 मैच खेले हैं और 5577 रन बनाए हैं। वर्ष 2021 में अब तक सबसे ज्यादा रन बना कर वह ऑरेंज कैप हासिल करने में भी कामयाब रहे हैं।