क्रिकेट के खेल में जहां एक टीम से 11 खिलाड़ी मैदान में उतरने के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश करते हैं।
वहीं टीम में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी मौजूद होते हैं, जिनकी उपस्थिति से ही सामने वाली टीम के खिलाड़ियों में पर एक तरह से मनोवैज्ञानिक दबाव देखने को मिलता है।
वर्तमान दौर में देखा जाए तो ऐसे ही फैब-5 करके एक अनाधिकारिक ग्रुप देखने को मिलता है। जिसमें मौजूदा समय के टॉप-5 बल्लेबाजों के नाम देखने को मिल जायेंगे। इस ग्रुप में केन विलियमसन, विराट कोहली, बाबर आजम, जो रूट के अलावा स्टीव स्मिथ का नाम भी शामिल है।
इन सभी खिलाड़ियों का मौजूदा समय में क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में साफतौर पर एक अलग तरह का दबदबा देखने को मिलता है।
जिसके चलते यह लगातार कोई ना कोई नया रिकॉर्ड बनाने में भी कामयाब हो रहे हैं। हम आपको इस आर्टिकल में इन खिलाड़ियों के ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका टूटना लगभग असंभव है।
1- विराट कोहली
भारतीय कप्तान और एक बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली के नाम पर वर्ल्ड क्रिकेट में कई अनगिनत रिकॉर्ड दर्ज हैं। जिसमें कुछ आने वाले भविष्य में टूटते हुए भी दिख सकते हैं.
लेकिन एक बल्लेबाज के लिए यह सारे रिकॉर्ड तोड़ना लगभग असंभव है। वहीं टेस्ट कप्तान के तौर पर कोहली के नाम पर 7 दोहरे शतक दर्ज हैं, जिसमें टीम की कप्तानी करते हुए अभी तक कोई बल्लेबाज यह कारनामा करने में कामयाब नहीं हो सका है। जिसमें उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ना काफी मुश्किल भरा होगा।
2- स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलियाई टीम के शानदार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का टेस्ट फॉर्मेट में एक अलग तरह का दबदबा देखने को साफतौर पर मिलता है। स्टीव स्मिथ ने सिर्फ 126 पारियों में 7,000 टेस्ट रनों के आंकड़े को पार कर लिया था।
जिसको तोड़ पाना एक तरह से बिल्कुल असंभव काम दिखाई देता है। स्मिथ के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक ऑस्ट्रेलिया को 78 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 61.39 के बेहतरीन औसत के साथ 7552 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 27 शतक और 31 अर्धशतक देखने को मिले है।
3- केन विलियमसन
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन के नेतृत्व में पिछले कुछ सालों में टीम ने काफी शानदार खेल तीनों ही फॉर्मेट में दिखाया है।
केन मौजूदा समय में एकलौते ऐसे वर्ल्ड क्रिकेट में कप्तान हैं, जिन्होंने टीम का नेतृत्व वनडे वर्ल्ड कप फाइनल, टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल और आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में टीम का नेतृत्व किया है। जिसके बाद एक कप्तान के तौर पर किसी दूसरे खिलाड़ी के लिए यह रिकॉर्ड तोड़ना काफी मुश्किल भरा होगा।
4- जो रूट
इंग्लैंड टेस्ट टीम के मौजूदा कप्तान जो रूट ने अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण साल 2012 में किया था। जिसके बाद से वह अभी तक टीम के सबसे अहम खिलाड़ी के तौर पर खेलते हुए नजर आते हैं।
रूट एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपना पहला टेस्ट, 50वां टेस्ट और 100वां टेस्ट मैच विदेशी जमीन पर खेला है।
जहां एक तरफ टीम मैनेजमैंट की कोशिश होती है कि वह अपने किसी खिलाड़ी का टेस्ट में डेब्यू विदेशी जमीन पर कराने से बचते हैं, तो वहीं जो रूट के मामले में ऐसा बिल्कुल भी नहीं देखने को मिला।
5- बाबर आजम
इस लिस्ट में जिस खिलाड़ी की अब एंट्री देखने को मिली है, वह मौजूदा पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम हैं। जिन्होंने काफी कम समय में अपनी बल्लेबाजी के दम पर एक अलग मुकाम हासिल किया है।
पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट 2500 रन के मुकाम पर पहुंचने के लिए सिर्फ 62 पारियां खेली। जिसके बाद वह बाकियों के मुकाबले इस मामले में सबसे तेज खिलाड़ी साबित हुए।