हर बल्लेबाज के बेहतरीन प्रदर्शन के पीछे टीम के बैटिंग लाइनअप में उसके बल्लेबाजी क्रम के निश्चित होने का बहुत बड़ा योगदान रहता है।
जब एक बल्लेबाज का बल्लेबाजी क्रम निश्चित नहीं रहता है तो फिर उसके लिए भी खुद को अलग-अलग बल्लेबाजी क्रम के हिसाब से बल्लेबाजी की तैयारी करना बड़ा मुश्किल रहता है।
अगर किसी भी बल्लेबाज की बैटिंग पोजिशन बिना उसकी क्षमता के जांच परख के बदल दी जाती है तो टीम के बैटिंग ऑर्डर के लड़खड़ाने के काफी चांसेस बढे हुए मिलते हैं।
हर बल्लेबाज एक स्थिर बैटिंग पोजिशन पर बैटिंग करना चाहता है ताकि उसे बार-बार अपनी बल्लेबाजी तकनीक को बदलना की जरुरत न पड़े और वो अपना स्वाभाविक खेल आसानी से दिखाने में सफल हो पाए।
वैसे टीम के बैटिंग ऑर्डर में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाजों का योगदान भी काफी अहम होता है क्योंकि कभी-कभी सलामी बल्लेबाज बहुत जल्द आउट होकर पवेलियन लौट जाते है।
इसके बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज की जिम्मेदारी और भी अहम हो जाती है। बात करें वनडे की तो नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने वाला बल्लेबाज सबसे अहम रहता है।
उसके ऊपर टीम के जल्दी विकेट गिरने की वजह से टीम को सँभालने और कभी-कभी तेजी से रन बनाने की भी जरुरत पड़ जाती है।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको ऐसे 3 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे है, जिन्होंने वनडे में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाकर दिखाए है।
3. कुमार संगकारा
श्रीलंका के पूर्व कप्तान और बाएं हाथ के बेहतरीन बल्लेबाज कुमार संगकारा ने अपनी टीम के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए कई बड़ी-बड़ी पारियां खेलकर दिखाई है।
उन्होंने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 238 पारियां में कुल 9747 रन अपने नाम जोड़े है। इस क्रम पर उन्होंने 18 शतक और 66 अर्धशतक भी लगाए है।
कुमार संगाकारा के ओवरऑल करियर की बात करें तो उन्होंने 404 वनडे मैच में श्रीलंका को रिप्रेजेंट किया है और 41.98 की औसत से 14234 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 25 शतक और 93 अर्धशतक लगाए है।
2. विराट कोहली
विराट कोहली ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 10000 रनों का आंकड़ा मात्र 190 पारियों में पार करके दिखा दिया था और इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर अपना कब्जा जमाने में सफल रहे थे।
वर्तमान में कोहली नंबर 3 पर 191 वनडे पारियों में 10053 रन बना चुके हैं। विराट कोहली अपनी आतिशी और आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए मशहूर है लेकिन काफी समय से उनके बल्ले से शतकीय पारी देखने को नहीं मिल पायी है।
हालांकि इस क्रम पर उन्होंने 36 शतक और 52 अर्धशतक लगाए है। विराट कोहली ने वैसे अभी तक 254 वनडे मैच खेले है और 59.07 की औसत के साथ 12169 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से ४३ शतक और 62 अर्धशतक निकले है।
1. रिकी पोंटिंग
आज के युवा खिलाड़ी अपने बल्लेबाजी में स्थिरता लाने की काफी कोशिशें करते हुए दिखाई देते है पर जितनी स्थिरता और धैर्य ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग की बल्लेबाजी में दिखाई देता था, शायद ही भविष्य में वह किसी और बल्लेबाज में देखने को मिल सकेगा।
वो टीम के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड 330 पारियां खेल चुके हैं और 12662 रन बनाकर दिखा दिए है।
इस क्रम पर उन्होंने 29 शतक और 74 अर्धशतक है। वैसे इस पूर्व खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 375 मैच खेले है और 42.03 की औसत के साथ 13704 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 30 शतक और 82 अर्धशतक लगाए है।