भारत ने न्यूज़ीलैंड को तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में 65 रन से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 191 रन टांगे।
भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव के बल्ले से निकले। उन्होंने 51 गेंद में 11 चौको और 7 छक्कों की मदद से 111* रन की शानदार पारी खेली।
यह टी20 इंटरनेशनल में उनका दूसरा शतक है। पहला शतक उन्होंने इसी साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा था। उनके अलावा ईशान किशन ने भी 36(31) रन की पारी खेली।
न्यूज़ीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट तेज गेंदबाज टिम साउथी ने चटकाए। उन्होंने 4 ओवर में 34 रन देते हुए 3 विकेट अपने नाम किये। उन्होंने भारतीय पारी के आखिरी ओवर में हार्दिक, हुड्डा और सुंदर को आउट करते हुए हैट्रिक ली।
एक ही मैच में कोई बल्लेबाज शतकीय पारी खेले और एक गेंदबाज हैट्रिक बनाये ये कम ही देखने को मिलता है। साउथी के अलावा लोकी फर्ग्यूसन ने 2 और ईश सोढ़ी ने एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम 18.5 ओवरों में 126 पर ऑलआउट हो गयी। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट पार्ट टाइम गेंदबाज दीपक हुड्डा ने लिए।
उन्होंने 2.5 ओवरों में 10 रन देते हुए 4 कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी। इस मैच में कुछ रिकॉर्ड भी बने है जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे है।
* सूर्यकुमार यादव 2018 में रोहित शर्मा के बाद एक साल में दो टी20 इंटरनेशनल शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने।
* टी20 इंटरनेशनल में एक साल में सर्वाधिक 50+ स्कोर
- 13 मोहम्मद रिजवान, 2021
- 11 सूर्यकुमार यादव, 2022*
- 10 बाबर आज़म, 2021
- 10 मोहम्मद रिजवान, 2022
- 9 विराट कोहली, 2022
* भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट
- 21 क्रिस जॉर्डन/ईश सोढ़ी*
- 16 मिचेल सेंटनर/दुश्मंथा चमीरा
- 15 टिम साउथी
* टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए बाएं हाथ की ओपनिंग जोड़ी
- शिखर धवन और पार्थिव पटेल
- गौतम गंभीर और इरफान पठान
- ईशान किशन और ऋषभ पंत
* टी20 इंटरनेशनल के अंतिम 5 ओवरों में जब एक भारतीय बल्लेबाज ने बनाये 50+ रन
- टी20 क्रिकेट के आगज से 2022 वेस्टइंडीज सीरीज तक: एक बार (युवराज बनाम इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप 2007 जब उन्होंने 6 छक्के लगाए थे)
- एशिया कप 2022 के बाद से: छह बार (सूर्य तीन बार, हार्दिक दो बार, कोहली एक बार)
* भारत के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत टी20 इंटरनेशनल स्कोर
- 122* (61) विराट कोहली बनाम अफगानिस्तान, दुबई 2022
- 118(43) रोहित शर्मा बनाम श्रीलंका, इंदौर 2017
- 117(55) सूर्यकुमार यादव बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम 2022
- 111* (51) सूर्यकुमार यादव बनाम न्यूज़ीलैंड, माउंट माउंगानुई 2022
- 111* (61) रोहित शर्मा बनाम वेस्टइंडीज, लखनऊ 2018
टी20 इंटरनेशनल में दो हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज
- लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)
- टिम साउदी (न्यूज़ीलैंड)