भारत ने वेस्टइंडीज को फ्लोरिडा में खेले गए चौथे टी20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज को 59 रन से हार का स्वाद चखा दिया और सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया है।
इस मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 191 रुका विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर ऋषभ पंत के बल्ले से निकले।
उन्होंने 31 गेंद में 44 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके लगाए। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने भी 16 गेंद में 2 चौको और एक छक्के की मदद से 33 रन की पारी खेली।
हालांकि वो अपनी इस पारी को ज्यादा लंबा खींच पाए लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामलें में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामलें में टॉप पर वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल काबिज हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
553: क्रिस गेल
477: रोहित शर्मा*
476: शाहिद अफरीदी
398: ब्रेंडन मैकुलम
379: मार्टिन गप्टिल
रोहित के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में दर्ज है 16000 रन
रोहित के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने कुल मिलाकर 410 मैच खेले है और 16000 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 41 शतक, 4 दोहरे शतक और 86 अर्धशतक देखने को मिले है।
वहीं भारतीय टीम की बात की जाये तो वो आज वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आखिरी मैच भी फ्लोरिडा, यूएसए के मैदान पर ही खेलेंगे।
भारत का टी20 इंटरनेशनल स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार
रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन।
वेस्टइंडीज का टी20 इंटरनेशनल स्क्वॉड
ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, डेवोन थॉमस (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, डोमिनिक ड्रेक्स
अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेद मैकॉय, ओडियन स्मिथ, कीमो पॉल, शमरह ब्रूक्स, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वॉल्श।