न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ब्रेंडन मैकुलम आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे है। मैकुलम की गिनती दुनिया के टॉप के बल्लेबाजों में की जाती है जिसका अंदाजा उनके आंकड़ों को देखकर लगाया जा सकता हैं।
उन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में कीवी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। इसके अलावा उन्होंने टीम की कप्तानी भी की है। उनकी कप्तानी में कीवी टीम 2015 के वर्ल्ड कप में फाइनल तक पहुंची थी।
फाइनल में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल सहित दुनियाभर की लीग में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का जौहर दिखाया है।
वो आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच भी रह चुके हैं और वर्तमान में इंग्लैंड की टेस्ट टीम के हेड कोच की भूमिका में है। तो उनके जन्मदिन के मौके पर आज हम उनके इंटरनेशनल करियर की 4 सबसे अच्छी पारियों के बारे में बताएंगे।
1. वनडे में 59 बनाम दक्षिण अफ्रीका, ऑकलैंड, 2015
2015 का वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था। यह काफी दबाव वाला मैच था।
बारिश से बाधित इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43 ओवर में 5 विकेट खोकर 281 रन का स्कोर खड़ा किया।
कीवी टीम को अगर फाइनल में जगह बनानी थी तो उन्हें इस मैच को जीतना जरुरी थी। ऐसे में कीवी कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने टीम को आक्रामक शुरुआत दिलाई।
उन्होंने मात्र 26 गेंद में 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 59 रन की शानदार पारी खेली और पहले विकेट के लिए गप्टिल के साथ 6.1 ओवर में 71 रन जोड़े। उनकी यह पारी उनके करियर की सबसे महत्वपूर्ण पारियों में से एक थी।
उनकी इस पारी ने टीम की जीत लगभग तय कर दी थी। वहीं अंत में मिडिल आर्डर के बल्लेबाज ग्रांट इलियट ने नाबाद 84(73)* रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड ने यह मैच 4 विकेट से अपने नाम कर लिया था।
2. टेस्ट में 202 बनाम पाकिस्तान, शारजाह
पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 2014 में यूएई पहुंची थी। इस दौरे पर उन्हें वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज के अलावा 3 टेस्ट मैचों की सीरीजभी खेलनी थी।
सीरीज का पहला टेस्ट मैच पाकिस्तान ने 248 रन के विशाल अंतर से अपने नाम कर लिया था। वहीं दूसरा टेस्ट मैच ड्रा हो गया था। ऐसे में कीवी टीम को तीसरे टेस्ट मैच जीतना जरुरी था।
तीसरा टेस्ट मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेला गया था। इस मैच में पाकिस्तान ने पहली पारी में 351 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं जब कीवी टीम के लिए पारी की शुरुआत करने कप्तान ब्रेंडन मैकुलम और टॉम लेथम आये।
मैकुलम अपने आक्रामक अंदाज में खेले जिसके लिए वो जानें जाते हैं। उन्होंने इस मैच में 188 गेंद में 21 चौके और 11 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 202 रन की पारी खेली।
उनकी इस पारी की मदद से न्यूजीलैंड पहली पारी में 690 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा। अंत में मैकुलम की इस पारी की वजह से उन्होंने यह मैच पारी और 80 रन से अपने नाम कर लिया। वहीं सीरीज भी 1-1 की बराबरी पर खत्म की।
3. वनडे में 86* बनाम ऑस्ट्रेलिया, हैमिल्टन, 2007
2007 हैमिल्टन में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच एक रोमांचक वनडे मैच देखने को मिला था।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैथ्यू हेडन की 181(166) रन की पारी की मदद से 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 346 रन का स्कोर खड़ा किया था।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने 41 के स्कोर पर उन्होंने 4 विकेट खो दिए और ऐसा लग रहा था कि टीम यह मैच हार जाएगी।
इसके बाद सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज मैकुलम ने 91 गेंद में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 86 रन की पारी खेली और टीम को एक विकेट से जीत दिला दी। उनकी यह पारी लंबे समय तक याद रखी जाएगी।
4. टेस्ट में 302 बनाम भारत, वेलिंग्टन
दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच कीवी टीम ने 40 रन से जीत लिया था। वहीं सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की पारी लड़खड़ा गयी और 192 के स्कोर पर सिमट गयी।
वहीं भारत ने पहली पारी में 438 रन बनाये और 246 ले ली। कीवी टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा था। ऐसे में कप्तान मैकुलम ने 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए तिहरा शतक (302) जड़ दिया।
अपनी इस शानदार पारी में उन्होंने 32 चौके और 4 छक्के लगाए। उनकी इस तिहरे शतक की मदद से न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 8 विकेट खोकर 680 रन बनाये और पारी घोषित कर दी। अंत में यह मैच ड्रा हो गया।