क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसे पूरी दुनिया में देखा और पसंद किया जाता है। सालों से यह खेल अपनी छाप छोड़ने में सफल रहा है।
इस दौरान कई सारे खिलाड़ियों ने ऐसे कीर्तिमान हासिल किये हैं। जिनके बारे में काफी कम लोगों को जानकारी होगी। इसलिए इस आर्टिकल में हम क्रिकेट इतिहास के 5 सबसे अनोखे रिकार्ड्स के बारे में बात करेंगे।
क्रिकेट इतिहास के 5 सबसे अनोखे रिकार्ड्स
1. बिना रन बनाए आउट होने से पहले सबसे ज्यादा गेंद खेलना
टेस्ट मैच में खिलाड़ियों के पास काफी समय होता है। हमेशा ही खिलाड़ी धीमी शुरुआत करना पसंद करते हैं। कई बार खिलाड़ियों को पारी में पहला रन बनाने के लिए 20-30 गेंदें भी लग जाती है।
हालांकि, एक ऐसा भी मौका आया है जब खिलाड़ी ने 77 गेंदें खेलते हुए भी कोई रन नहीं बनाया और अंत में शून्य पर आउट हो गया। 1999 में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच देखने को मिल रहा था।
इस मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज जॉफ एलॉट ने 77 गेंदें खेली थी। इस दौरान उन्होंने कोई रन नहीं बनाया और शून्य पर आउट हो गए.
2. एक ओवर में सबसे ज्यादा गेंदें
एक ओवर में गेंदबाज को 6 गेंदें डालनी होती है। हालांकि, अगर आप नो बॉल्स और वाइड डालेंगे तो वो गेंद गिनी नहीं जाती है। देखा जाए तो कई बार गेंदबाज फॉर्म नहीं रहते और 2-3 अधिक गेंदें डाल बैठते हैं।
हालांकि, एशिया कप 2004 के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद सामी ने सभी को चौंका दिया गया था। उन्होंने एक ओवर पूरा करने में 17 गेंदें लगा दी थी। इसमें 6 लीगल गेंदों के साथ 4 नो बॉल्स और 7 वाइड बॉल्स थी।
3. एक भी गेंद नहीं डालते हुए सबसे रन देना
कई बार गेंदबाज अच्छी फॉर्म में होता है और बल्लेबाजों को रन्स बनाने नहीं देता है। हालांकि, कुछ ऐसे मौके भी आए हैं जब गेंदबाजों ने एक भी लीगल गेंद नहीं डाली और कुछ रन्स भी दिए।
पाकिस्तान के अब्दुर रहमान ने एशिया कप 2014 में ओवर की शुरुआत करते हुए लगातार 3 फुल टॉस डाल दी। इसी वजह से अंपायर ने उनका ओवर डिसमिस कर दिया और उन्होंने बिना गेंद डाले ही 8 रन्स दे दिए।
4. एक मैच में दोनों विकेटकीपर्स ने गेंदबाजी की
अमूमन टीमों के पास पर्याप्त गेंदबाज होते हैं लेकिन कभी-कभी पार्ट-टाइमर्स को भी हाथ घुमाने का मौका मिल जाता है। विकेटकीपर्स को क्रिकेट इतिहास में काफी कम मौकों पर गेंदबाजी करते हुए देखा गया है।
इसी दौरान 2013 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच देखने को मिला था। इस मैच में दोनों टीमों के विकेटकीपर्स ने गेंदबाजी की थी।
दूसरी पारी में एबी डीविलियर्स ने दस्तानों को निकालते हुए 1 ओवर डाला था जबकि एमएस धोनी ने अपनी टीम के लिए दो ओवर्स फेके थे।
5. शून्य पर आउट हुए बिना सबसे ज्यादा परियां
कई बार खिलाड़ी पारी की शुरुआत करने में समय लगा देते हैं और फिर शून्य पर आउट हो जाते हैं। हालांकि, राहुल द्रविड़ ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो काफी परियों तक शून्य पर आउट नहीं हुए।
उन्होंने 173 पारियों में लगातार पारी की शुरुआत की और शून्य पर आउट नहीं हुए। उनका यह रिकॉर्ड शायद ही कोई तोड़ पाएगा।