एशिया कप 2022 के सुपर 4 में भारतीय टीम ने अपना दूसरा मैच श्रीलंका के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेला था। इस मैच में श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया।
वहीं पहले मैच में पाकिस्तान ने 5 विकेट से हरा दिया था। इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने फैंस को काफी निराश किया है और अब फाइनल में पहुंचने के लिए टीम के सभी दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं।
टीम की इस हार में 5 खिलाड़ी सबसे ज्यादा फ्लॉप रहे है। ये खिलाड़ी ही भारतीय टीम की हार के सबसे बड़े विलेन साबित हुए। तो आज हम आपको उन्हीं खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है।
1. केएल राहुल
इस लिस्ट में टॉप पर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल काबिज है। टीम और फैंस को उम्मीद थी कि वो बड़ी पारी खेलेंगे। हालांकि उन्होंने सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
सलामी बल्लेबाज राहुल का खराब फॉर्म साथ ही नहीं छोड़ रहा है। वो श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 7 गेंदों में एक चौके की मदद से सिर्फ 6 रन बनाकर स्पिनर महेश तीक्षणा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।
वो एशिया कप 2022 के पहले मैच में 0, दूसरे मैच में 39 गेंद में 36 रन और दोबारा पाकिस्तान के खिलाफ 28 रन बनाकर आउट हो गए थे। अगर ऐसा ही चलता रहा तो टीम मैनेजमेंट उनको बाहर भी कर सकता हैं।
2. विराट कोहली
एशिया कप 2022 में इस मैच से पहले के मैचों में लगातार रन बनाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ 0(4) के स्कोर पर तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका की गेंद पर बोल्ड हो गए।
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने एशिया कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 34 गेंद में 35 रन की पारी खेली थी। इसके बाद हांग कांग के खिलाफ 44 गेंद में 59* रन की पारी खेली थी।
वहीं इसके बाद कोहली ने सुपर 4 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 44 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 60 रन की पारी खेली थी। हालांकि टीम को हार मिली थी।
3. दीपक हुड्डा
दाएं हाथ के बल्लेबाज दीपक हुड्डा लगातार दूसरे मैच में रन बनाने में नाकाम रहे। वो श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो के मैच में 4 गेंद पर 3 रन बनाकर दिलशान मदुशंका की गेंद पर आउट हो गए।
हुड्डा को बतौर मैच फिनिशर टीम में शामिल किया गया है, लेकिन वह अभी तक अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है। ऐसे में अगले मैच में उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता हैं।
4. भुवनेश्वर कुमार
भारतीय टीम के तेज भुवनेश्वर कुमार शुरुआती ओवर में बल्लेबाजों को आउट करने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन वह इस मैच में 1 भी विकेट अपने नाम नहीं कर पाए थे।
उन्होंने इस मैच में 4 ओवर में 30 रन खर्च कर दिए जिसमे से 14 आखिरी ओवर में आये थे। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.50 का रहा है। इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में एक विकेट लिया था लेकिन काफी महंगे साबित हुए थे।
5. हार्दिक पांड्या
उम्मीद नहीं थी कि इस लिस्ट में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का नाम शामिल होगा लेकिन पिछले मैच की तरह ही वो श्रीलंका के खिलाफ बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे।
हार्दिक इस मैच में 13 गेंद में एक छक्के की मदद से 17 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 4 ओवर में 35 रन खर्च किये लेकिन एक भी विकेट लेने में सफल नहीं हुए।