इंग्लिश का काउंटी क्रिकेट पिछले कई सालों से खेला जाता रहा है। काउंटी क्रिकेट में दुनियाभर के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। ऐसे में भारत कहाँ पीछे रहने वाला था।
सालों से कई भारतीय खिलाड़ी काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं। हाल ही में नवदीप सैनी और वाशिंगटन सुंदर ने भी काउंटी में खेला।
भारत के कई खिलाड़ी काउंटी क्रिकेट खेले है लेकिन अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है। वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे है जिन्होंने काउंटी में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन पांच भारतीय क्रिकेटर के बारे में आपको बताने जा रहे है जिन्होंने काउंटी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी है।
1. चेतेश्वर पुजारा
इस साल भारतीय टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन 2 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में दूसरे स्थान पर काबिज थे। उन्होंने 8 मैचों में 109.40 के औसत से 1094 रन बनाये है।
2. मोहम्मद अजहरुद्दीन
इस लिस्ट में टॉप पर पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपनी जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है।
वो 1991 से लेकर 1994 के बीच डर्बीशायर की तरफ से खेलते हुए नजर आये है। उन्होंने 29 मैच की 52 पारियों में 51.77 के औसत से 2485 रन बनाये है।
इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 2 दोहरे शतक और 10 अर्धशतक देखने को मिले है। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 212 रन रहा है जो उन्होंने लीसेस्टरशायर के खिलाफ बनाया था।
3. अनिल कुंबले
भारत के टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले भी इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले काउंटी क्रिकेट 1995 से 2006 के बीच खेले।
इस दौरान वो 32 मैच तीन अलग-अलग टीमों नॉर्थम्पटनशायर, लीसेस्टरशायर और सरे के लिए खेले है। उन्हें 1995 के सीजन में उनकी सफलता के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाएगा, जब उन्होंने नॉर्थम्पटनशायर की तरफ से 105 विकेट लिए थे।
दिग्गज लेग स्पिनर ने 32 मैच में 21.85 के औसत की मदद से 169 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। इस दौरान उन्होंने 5 विकेट हॉल 12 बार लिए है।
4. जवागल श्रीनाथ
इस लिस्ट में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। वो काउंटी क्रिकेट में ग्लूस्टरशायर, लीसेस्टरशायर और डरहम के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे।
श्रीनाथ ने 1995 में ग्लूस्टरशायर की तरफ से खेलते हुए ग्लैमरगन के खिलाफ यादगार प्रदर्शन किया था। इस मैच में उन्होंने 76 रन देकर 9 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी।
वहीं दाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज ने 2000 के दशक की शुरुआत में लीसेस्टरशायर और डरहम को रिप्रेजेंट किया था। उन्होंने काउंटी क्रिकेट में कुल 23 मैच खेले है और 19.9 के औसत की मदद से 123 विकेट लिए है।
5. जहीर खान
बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज की गिनती भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में की जाती हैं। जहीर खान 2004 से 2006 के बीच वॉस्टरशायर और सरे के लिए खेले थे।
इस दौरान जहीर खान ने 17 मैच खेले और 29.98 के औसत की मदद से 79 विकेट अपने नाम किये है। काउंटी क्रिकेट में उन्होंने 5 विकेट हॉल 5 बार लिए है।
6. राहुल द्रविड़
द वॉल नाम से मशहूर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वर्तमान में भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफलता पायी है। वो 2000 के सीजन में केंट के लिए खेले है।
राहुल ने केंट की तरफ से 16 मैच खेले और 49.47 के औसत की मदद से 1039 रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे है। इस दौरान उन्होंने 8 अर्धशतक और एक शतक लगाया है।