इस बात में कोई शक नहीं है भारतीय क्रिकेट टीम सबसे मजबूत टीमों में से एक है। मेन इन ब्लू ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अपने शानदार प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीमों पर अपना दबदबा बनाया है।
मैचों में आपने भारतीय गेंदबाजों को तो हैट्रिक लेते हुए देखे होगा। वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी गेंदबाज देखने को मिले है जिन्होंने भारत के खिलाफ हैट्रिक लेकर दिखाई है।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन 6 गेंदबाजों के बारे में आपको बताने जा रहे है जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ हैट्रिक लेने का कारनामा करके दिखाया है।
1. स्टुअर्ट ब्रॉड
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ तीन गेंदों में तीन विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बनकर उभरे। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 2011 में ट्रेंट ब्रिज में खेले गए टेस्ट मैच में हैट्रिक बनाई थी।
उन्होंने ये हैट्रिक एमएस धोनी, हरभजन सिंह और प्रवीण कुमार को आउट करते हुए बनाई थी। ब्रॉड ने इस मैच की पहली पारी में 6 विकेट और दूसरी पारी में 2 विकेट लिए थे।
वहीं इंग्लैंड ने यह मैच 319 रन के विशाल अंतर से मैच जीत लिया था। स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस मैच में कुल 8 विकेट लिए थे और उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया था।
2. आकिब जावेद
भारत के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों की इस लिस्ट में पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज आकिब जावेद भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है।
उन्होंने 1991 में खेले गए वनडे मैच में रवि शास्त्री, मोहम्मद अजहरुद्दीन और सचिन तेंदुलकर को आउट करते हुए हैट्रिक ली थी।
आकिब जावेद ने इस मैच में 10 ओवर में एक मेडन सहित 37 रन देते हुए 7 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी। उनकी इस बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने यह मैच 72 रन से जीत लिया था।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 163 मैच में पाकिस्तान को रिप्रेजेंट करते हुए 31.43 के औसत और 4.28 के इकॉनमी रेट के साथ 182 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
3. डैनी मॉरिसन
लोकप्रिय कमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने 1994 में न्यूजीलैंड की तरफ से खेलते हुए सलिल अंकोला, कपिल देव और नयन मोंगिया को आउट करते हुए हैट्रिक लेने का कारनामा करके दिखाया था।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज डैनी मॉरिसन ने इस मैच में 9 ओवर में एक मेडन सहित 35 रन देते हुए 3 बल्लेबाजों को आउट किया था। वहीं कीवी टीम ने यह मैच 28 रन से जीत लिया था।
4. स्टीव हार्मिसन
इंग्लैंड के एक और तेज गेंदबाज ने इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। उन्होंने 2004 में ट्रेंट ब्रिज में भारत के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में मोहम्मद कैफ, लक्ष्मीपति बालाजी और आशीष नेहरा को आउट करते हुए हैट्रिक ली थी।
दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने इस मैच में 8.5 ओवरों में 41 रन देते हुए 3 विकेट लिए थे। उनकी इस गेंदबाजी के दम पर भारत 43.5 ओवरों में 170 रन पर सिमट गया था। इंग्लैंड की टीम ने 32.2 ओवरों में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था।
5. परवेज महरूफ
2010 में दांबुला में खेले गए वनडे मैच में भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.3 ओवरों में 209 रन के स्कोर पर सिमट गयी थी। इस मैच में पूर्व श्रीलंकाई ऑलराउंडर परवेज महरूफ ने हैट्रिक ली थी।
उन्होंने रविंद्र जडेजा, प्रवीण कुमार और जहीर खान को आउट करते हुए हैट्रिक ली थी। उन्होंने इस मैच में 10 ओवर में एक मेडन सहित 42 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम ने 37.3 ओवरों में मैच को अपने नाम कर लिया था। परवेज महरूफ को उनके शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया था।
6. थिसारा परेरा
पूर्व श्रीलंकाई ऑलराउंडर थिसारा परेरा ने 2016 रांची में खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैच में हार्दिक पांड्या, सुरेश रैना और युवराज सिंह को आउट करते हुए हैट्रिक ली थी।
थिसारा परेरा ने इस मैच में 3 ओवर में 33 रन देते हुए 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था फिर भी श्रीलंका को इस मैच में 69 रन से हार का सामना करना पड़ा था।