चेन्नई सुपर किंग्स ने एम एस धोनी की कप्तानी में आईपीएल की ट्रॉफी (2010, 2011, 2018 और 2021) पर 4 बार कब्जा जमाया है। वो आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक है।
एम एस धोनी आईपीएल के पहले सीजन (2008) से चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य खिलाड़ी है। इस दौरान उनके अंडर में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई दिए है।
वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी भी देखने को मिले है जो टीम के लिए एक ही सीजन खेल पाए है और फिर वो गायब हो गए। तो आज हम आपको ऐसे ही 6 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है।
1. एंड्रयू फ्लिंटॉफ
इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने इस लिस्ट में टॉप पर अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए है। उन्होंने 2009 में चेन्नई के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था।
इस सीजन में उन्होंने चेन्नई को 3 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 62 रन अपने नाम किये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 9.55 के इकॉनमी रेट के साथ 2 बल्लेबाजों को आउट किया है।
बाएं हाथ के इस ऑलराउंडर ने अपने करियर में 39 टी20 खेले है और 22.76 के औसत की मदद से 683 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 7.55 के इकॉनमी रेट से 39 विकेट लिए है।
2. मखाया एंटिनी
दाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज भी चेन्नई के लिए एक सीजन खेलने के बाद गायब होने वालों की इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने में सफलता हासिल की है।
वो आईपीएल के पहले सीजन (2008) में चेन्नई के लिए खेले थे। एंटिनी ने आईपीएल 2008 में 9 मैच खेले और 6.91 के इकॉनमी रेट के साथ सात बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी थी।
उनके टी20 करियर की बात की जाए तो उन्होंने 60 मैच खेले है और 7.48 के इकॉनमी रेट की मदद से 63 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
3. जस्टिन केम्प
दक्षिण अफ्रीका के एक और खिलाड़ी पूर्व ऑलराउंडर जस्टिन केम्प भी इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। केम्प आईपीएल 2010 में चेन्नई के लिए खेले थे।
इस सीजन में उन्होंने पांच मैच खेले और 24 रन अपने नाम किये और गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लेने में कामयाब रहे थे।
दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व क्रिकेटर के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 8 मैच खेले है और 126.88 के स्ट्राइक रेट की मदद से 203 रन अपने खाते में जोड़े है।
टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम एक अर्धशतक दर्ज है। वहीं इस दौरान उन्हें सिर्फ एक पारी में गेंदबाजी करने का मौका मिला जिसमें में वो एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। केम्प के नाम वनडे में 32 और टेस्ट में 9 विकेट दर्ज है।
4. सूरज रणदीव
श्रीलंका के पूर्व स्पिनर सूरज रणदीव ने आईपीएल 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था। रणदीव ने आईपीएल 2011 में 8 आईपीएल मैच खेले और 7.69 के इकॉनमी रेट के साथ 6 विकेट लिए है।
इस साल चेन्नई ने आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की थी। दाएं हाथ का यह स्पिन गेंदबाज इसके बाद आईपीएल में वो वो कभी खेलते हुए दिखाई नहीं दिए है।
5. चमारा कपुगेदरा
इस लिस्ट में एक और श्रीलंकाई खिलाड़ी चमारा कपुगेदरा भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। कपुगेदरा ने चेन्नई के लिए आईपीएल 2008 में अपना डेब्यू किया था।
इस सीजन में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पांच मैच खेले और 16 रन ही बना पाने में सफल हो पाए थे।
कपुगेदरा के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने श्रीलंका को 43 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 118.95 के स्ट्राइक रेट के साथ 703 रन अपने नाम किये है।